Monkey

फ़ोटो: Getty Images

बंदरों की कमी के वजह से वैज्ञानिकों ने वैक्सीन का रोका परीक्षण

बंदर का डीएनए और प्रतिरक्षा प्रणाली लगभग इंसान के समान है इसलिए वैक्सीन का परीक्षण करने में इन्हें उपयोगी माना जाता हैं, ऐसे में बंदरों की कमी से वैज्ञानिकों को नई समस्या से जूझना पड़ रहा है। रॉकविले स्थित बायोक्वॉल के सीईओ मार्क लुईस पिछले कुछ महीनों से बंदरों की खोज में लगे हैं, पर उन्हें 7.25 लाख रुपए में भी एक बंदर नहीं मिल पा रहा है। सीडीसी के मुताबिक अमेरिका ने 2019 में 60% बंदर चीन से ही लिए थे।

गुरु, 25 फ़रवरी 2021 - 04:30 PM / by Shruti

Tags: Vaccine Testing, disease, Scientist, stopped researching

Courtesy: Bhaskar News