Cycone Biparjoy

फोटो: The Indian Express

Cyclone Biparjoy: अगले 24 घंटों में 'बेहद गंभीर' तूफान के और तेज होने की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि 'अत्यंत गंभीर' चक्रवाती तूफान बिपरजोय के अगले चौबीस घंटों में और तेज होने की उम्मीद है और यह उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा। चक्रवात बिपरजोय की प्रत्याशा में, अरब सागर तट पर वलसाड में तीथल बीच पर ऊंची लहरें देखी गई हैं। चक्रवात की चेतावनी के बाद एहतियात के तौर पर वलसाड प्रशासन द्वारा जून 14 तक तीथल बीच को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था।

शनि, 10 जून 2023 - 10:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Cyclone biparjoy, very severe, storm, Arabian Sea, IMD

Courtesy: Editorji

Cyclone Biparjoy

फोटो: Latestly

अगले 24 घंटे में गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है 'बिपरजोय' साइक्लोन: आईएमडी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज कहा कि चक्रवात 'बिपारजॉय' के उत्तर की ओर बढ़ने और अगले 24 घंटों के भीतर एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तेज होने की उम्मीद है। आज सुबह 5:30 बजे जारी अपने नवीनतम बुलेटिन में, आईएमडी ने अगले तीन से चार दिनों में हवा की गति 135-145 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने और 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने के साथ परिणामी कठोर मौसम और समुद्र की स्थिति की चेतावनी दी।

बुध, 07 जून 2023 - 03:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Cyclone biparjoy, intensify, storm, IMD

Courtesy: Prabhat Khabar

Storm Ian

फोटो: India TV Hindi

अमेरिका के फ्लोरिडा में तूफान इयान का खतरा, आपातलकाल की घोषणा

फ्लोरिडा में ट्रॉपिकल तूफान इयान को देखते हुए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इमेरजेंसी की घोषणा की है। राष्ट्रपति ने स्थानीय अधिकारियों को आदेश दिया है कि स्थानीय लोगों और आदिवासियों को सहायता प्रदान की जाए। बता दें कि इयान इस सीजन का नौवां तूफान है। माना जा रहा है कि ये तूफान आने वाले दिनों में अधिक मजबूत हो सकता है। तूफान के प्रभाव से बचने के लिए राज्य और स्थानीय निकायों के साथ मिलकर काम जारी है।

रवि, 25 सितंबर 2022 - 02:30 PM / by रितिका

Tags: storm, storm iaan, cyclone, Joe BIden

Courtesy: ABP Live

PM Modi

फ़ोटो: NDTV

पीएम की 'तूफान यास' को लेकर होगी बैठक, तूफान से निपटने को लेकर होगी चर्चा

यूरोप की यात्रा से लौटने के बाद, पीएम नरेंद्र मोदी मई 5 को कई बैठक करने वाले हैं। वह देश के कुछ हिस्सों में आने वाले मानसून के समुद्र और अन्य मुद्दों पर गर्मी की लहर से निपटने के लिए तैयारियों पर चर्चा और समीक्षा करने के लिए बैठक की अध्यक्षता करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और तूफान से निपटने की तैयारियों पर चर्चा करेंगे।

गुरु, 05 मई 2022 - 03:54 PM / by Pranjal Pandey

Tags: storm, Yaas, PM Modi, meeting

Courtesy: Abp Live

Aeroplane

फ़ोटो: Indiatv.in

टला बड़ा विमान हादसा, तूफान में फंसे विमान की हुई सुरक्षित लैंडिंग

मुंबई से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के लिए उड़ान भरने वाला स्पाइसजेट का विमान बड़े हादसे का शिकार होते होते बच गया है। दरअसल विमान की दुर्गापुर के अंडाल स्थित काजी नजरूल इस्लाम एयरपोर्ट पर लैंडिंग होनी थी, लेकिन उसी वक्त विमान काल बैसाखी तूफान में फंस गया, जिसकी वजह से केबिन का सामान गिरने लगा और विमान सवार 40 यात्री घायल हो गए। हालांकि पायलट विमान की सफल लैंडिंग कराने में सफल रहे, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

सोम, 02 मई 2022 - 02:02 PM / by आकाश तिवारी

Tags: SpiceJet, LANDING, plane crash, storm

Courtesy: Aajtak

Kentucky Storm

फोटो: 14 News

अमेरिका के केंटकी में तूफान के कारण आपातकाल की घोषणा

अमेरिका में तूफान ने कई इलाकों में तबाही मचा दी है। इस भारी तबाही को देखते हुए केंटकी के राज्यपाल एंडी बेशियर ने आपातकाल की घोषणा करते हुए बताया कि इलाके में हालात पर काबू पाने के लिए रेस्क्यू टीमें राहत और बचाव काम कर रही है। बता दें कि मेफील्ड समेत कई इलाकों में तूफान आया हुआ है, जिससे लगभग 50 लोगों में जान जा चुकी है। तूफान ने कई इलाकों को प्रभावित किया है।

शनि, 11 दिसम्बर 2021 - 07:15 PM / by रितिका

Tags: storm, America, United States Of America

Courtesy: News 18 Hindi

Monsoon

फोटो: India Tv News

दक्षिण-पश्चिम के कई इलाकों में शुरु हुआ माॅनसून

भारत के दक्षिण-पश्चिम वाले कई हिस्सों में माॅनसून शुरु हो चुका है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी है कि जून 9 और जून 10 को आंधी चलने के आसार हैं। आईएमडी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जून 9 को लक्षद्वीप, केरल, कर्नाटक के तटीय क्षेत्र, छत्‍तीसगढ़, विदर्भ, गोवा, कोंकण, ओडिशा, पश्चिम बंगाल समेत पूर्वोत्‍तर राज्‍यों में बारिश होने की संभावना है। पूर्वी और मध्‍य भारत के कुछ इलाकों में जून 10 के बाद माॅनसून दस्तक देगा। 

बुध, 09 जून 2021 - 03:40 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: storm, rainfall, IMD, weather forecast

Courtesy: News 18

cyclone

फोटो: ECONOMIC TIMES

मौसम विभाग: बंगाल में मई 26 तक चक्रवाती तूफान पहुंचने की जताई गई आशंका

बंगाल में चक्रवाती तूफान यास के मई 26 तक पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तट से टकराने की संभावना लगाई जा रही है। इसको ध्यान में रखकर प्रभावित होने की आशंका वाले इलाकों में नेशनल डिजास्टर रेस्क्यू फोर्स की 65 टीमें तैनात की गई हैं। चक्रवाती तूफान यास से निपटने के लिए राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति की बैठक हुई। बैठक में यास से निपटने वाली एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा की गई।

रवि, 23 मई 2021 - 11:02 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: storm, West Bengal, Disaster Management, cyclone

Courtesy: Aaj Tak

Delhi Rainfall

फोटो: Indian Express

मौसम अलर्ट: राजधानी दिल्ली में भी दिख रहा है समुद्री तूफान ताउते का असर

समुद्री तूफान ताउते का असर राजधानी दिल्ली में भी नज़र आ रहा है। राजधानी में मई 18 को बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग का अनुमान है कि राजधानी में मई 19 को भी बादल छाया रहेंगे। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में पूरे दिन मध्यम बारिश होने की भी संभावना है। जबकि, कुछ जगहों पर भारी बारिश के आसार हैं। इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे से हवाएं भी चल सकती है।

बुध, 19 मई 2021 - 11:45 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: rainfall, storm, Delhi, Delhi Disaster Management Authority

Courtesy: Live Hindustan

Kerala storm cyclone

फोटो: TV9 Bharatvarsh

तूफान 'तौकते' से गोवा और कर्नाटक में परेशान हुए लोग

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान 'तौकते' चक्रवात के कारण हुई भारी बारिश से तटीय और मध्य कर्नाटक में हुई अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हुई है और 73 गांव प्रभावित हो चुके हैं। प्रभावित इलाकों से सैकड़ों लोगों को भी निकाला गया है। गोवा में चक्रवाती तूफान के कारण सामान्य जनजीवन पर प्रभाव पड़ा है। गोवा में इस तूफान के कारण भारी बारिश और पेड़ टूट कर गिरने से एक व्यक्ति की मृत्य हो गई।

सोम, 17 मई 2021 - 09:45 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: storm, Kerala, died, alert

Courtesy: Outlook Hindi News