Indian student

फोटोः Indian Express

यूक्रेन में बमबारी के बीच भारतीय अधिकारियों ने पोलैंड के रास्ते निकाले 500 छात्र

भारतीयों को स्वदेश वापस लाने की कवायद के बीच पोलैंड में भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने यूक्रेन बॉर्डर में 30 से 50 किलोमीटर घुसकर भारतीयों को निकालने का कारनामा किया है। दूतावास को छात्रों को भरोसा दिलाना था कि उनकी मदद के लिए ही वो आए है। इस  मिशन को दूतावास के साथ लीड करने वाले भारतीय मूल के बिजनेसमैन अमित लाथ ने बताया कि 'पोलैंड से 444 भारतीय छात्रों को मंगलवार शाम भारत के लिए रवाना किया गया'। 

बुध, 02 मार्च 2022 - 05:45 PM / by Abhishek Kumar

Tags: Russia-Ukrain conflict, Indian Embassy, stranded students

Courtesy: Dainik Bhaskar

student

फोटोः OpIndia

रोमानिया बॉर्डर पर फंसे 6000 से ज्यादा छात्र, आस-पास के रेस्टोरेंट ने दी भारतीयों को ना घुसने की हिदायत

रोमेनिया बॉर्डर पर कई भारतीय छात्र पहुंचे हैं मगर जिन्हें बॉर्डर पार करने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। यहां जो छात्र पहुंचे हैं उनके पास खाने पीने के लिए कुछ ही पैकेज्ड फूड उपलब्ध है। वहीं इलाके में मौजूद रेस्टोरेंट में स्थिति अधिक गंभीर है। यहां के रेस्टोरेंट में 'नो इंडियंस अलाउड' का बोर्ड लगा दिया गया है। ऐसे में छात्र चाहकर भी रेस्टोरेंट में खाना नहीं खा पा रहे है।

सोम, 28 फ़रवरी 2022 - 05:45 PM / by Abhishek Kumar

Tags: Migrants, stranded students, Russia-Ukrain conflict

Courtesy: Hindustan