Stray Dogs

फोटो: National Geographic

आईटी कंपनी छोड़ आवारा जानवरों की मदद के लिए भारत आया अमेरिकी कपल

अमेरिका में आईटी कंपनी चला रहा एक कपल अपना काम छोड़कर आवारा जानवरों की मदद करने के लिए भारत आया है। यह कपल आवारा घूमने वाले जानवरों के लिए रेस्क्यू सेंटर, क्लीनिक और एनजीओ चला रहा है। इसमें कुल 50 लोग काम करते हैं। एनजीओ के सीईओ रॉबिन सिंह ने एनजीओ की स्थापना दिसंबर 2014 में की थी। जिसमें एनजीओ के जरिए एनिमल्स की देखभाल के  साथ-साथ लोगों को जानवरों को अडॉप्ट करने के लिए भी प्रेरित किया जाता है।

शनि, 25 सितंबर 2021 - 08:56 AM / by मेघा गुप्ता

Tags: People for Animal Welfare Services, NGO, Street Dogs, Organic Farming

Courtesy: India Times

ब्राजील में घायल कुत्ता अपने इलाज के लिए खुद पहुँचा डॉक्टर के पास

ब्राजील के रियो डे जिनेरियो में एक जानवरों के अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे का वीडियो वायरल हुआ हैं जिसमें दिख रहा है कि एक घायल कुत्ता अपना इलाज कराने खुद ही डॉक्टर के पास पहुँचा और अपने चोटिल पंजे को दिखाकर मदद मांगने लगा। असल में कुत्ते के पंजे में काटा चुभा था इसके साथ ही उसे ट्यूमर भी है। डॉक्टरों के अनुसार कुत्ते को जो ट्यूमर है वह कुत्तों में होना आम बात है। फिलहाल ये क्लीनिक में ही रहेगा ठीक होने पर गोद लेने हेतु भेज दिया जाएगा। 

सोम, 15 मार्च 2021 - 07:30 PM / by Shruti

Tags: Animal Health, Animal News, Street Dogs, Brazil, Viral video

Courtesy: NEWS18 NEWS