Coronavirus

फोटोः News Nation

कोरोना महामारी के दौरान देश में लोगों के जीवन प्रत्याशा की दर में आई कमी: आईआईपीएस

मुंबई स्थित अंतरराष्ट्रीय जनसंख्या अध्ययन संस्थान (आईआईपीएस) के शोधकर्ताओं के सांख्यिकीय विश्लेषण के अनुसार भारत में कोरोना महामारी के दौरान पिछले दो वर्षों में जीवन प्रत्याशा की दर में कमी दर्ज की गई है। इस जीवन प्रत्याशा का प्रभाव महिला एवं पुरुष दोनों पर पड़ा है। आईआईपीएस के प्रोफेसर सूर्यकांत यादव की रिपोर्ट के मुताबिक देश में 2019 में पुरुषों और महिलाओं का जीवन प्रत्याशा 69.5 एवं 72 वर्ष था जो 2020 में घटकर 67.5 और 69.8 वर्ष हो गई। 

रवि, 24 अक्टूबर 2021 - 07:45 PM / by Surbhi Shaw

Tags: iips, study report, life expectancy, covid 19

Courtesy: Amar Ujala News