फोटो: India TV News
भारत ने चीन में अध्ययन करने के इच्छुक भारतीय छात्रों के लिए जारी की एडवाइजरी
भारत सरकार ने चीनी मेडिकल स्कूलों में पढ़ने के इच्छुक उन भारतीय छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की है। यहाँ हजारों नामांकित छात्र COVID-19 के कारण फंसे हुए हैं। चीनी वीजा प्रतिबंध ने 23,000 से अधिक भारतीय छात्रों को प्रभावित किया है। अब तक, चीन में भारतीय दूतावास को प्रवेश के संबंध में कई प्रश्न प्राप्त हो रहे हैं। कथित तौर पर, 40,417 छात्रों में से केवल 6,387 छात्रों ने एफएमजी परीक्षा पास की… read-more
Tags: India, issues advisory, students, Study, China
Courtesy: ABP Live
फोटो: Onlymyhealth
डायबिटिज को काबू में करने के लिए आईसीएमआर ने बताया नया फॉर्मूला
डायबिटीज के मरीजों को इस बीमारी को काबू में करने के लिए जरूरी है कि वो अपनी डाइट में सबसे पहले बदलाव लेकर आए। एक स्टडी के अनुसार प्री डायबिटिक लोगों को डाइट में चावल और रोटी का सेवन नहीं करना चाहिए। इन्हें डाइट में प्रोटीन इंटेक को बढ़ाना चाहिए। डाइट में कार्ब की मात्रा कम करने और प्रोटीन बढ़ाने से इस समस्या से आसानी से झुटकारा पाया जा सकता है।
Tags: ICMR, ICMR Research, Diabetes, Study
Courtesy: AajTak News
फोटो: India TV Hindi
दुबले होने के पीछे की वजह आई सामने, रिसर्च में हुआ खुलासा
हाल ही में एबरडीन विश्वविद्यालय द्वारा की गई एक स्टडी में सामने आया कि दुबले और पतले लोग आम लोगों की तुलना में कम खाना खाते है, जिस कारण से उनका वजन कम होता है। 150 लोगों पर की गई रिसर्च में ये निष्कर्ष निकला है। रिसर्च में पचा चला कि दुबले लोग 23% कम फिजिकल एक्टिव रहते है। सामान्य लोगों की अपेक्षा उनकी डाइट भी 12% कम रही है।
Tags: Diet, Study, Lifestyle, slim people, science secret
Courtesy: AajTak
फोटो: Emerland Psychiatry & TMS Center
डिप्रेशन के मरीजों को जेनेटिक टेस्टिंग से हो सकता है लाभ
डिप्रेशन के मरीजों पर हुई एक स्टडी में सामने आया कि फार्माकोजेनोमिक टेस्टिंग से एंटी-डिप्रेशन मेडिकेशन को अवॉइड किया जा सकता है। फार्माकोजेनोमिक्स दवाइयों पर जींस के प्रति असर की स्टडी हुई है। जेनेटिक टेस्टिंग करने वाले लोगों में डिप्रेशन के लक्षणों में कमी देखने को मिली है। स्टडी में उन लोगों को शामिल किया गया है जिन्हें गंभीर डिप्रेसिव डिसऑर्डर था। इसमें अनिद्रा, भूख की कमी, दुख, आत्महत्या जैसे लक्षण दिखते है।
Tags: depression, Study, research, Genetic Testing
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: BBC Earth
एक नए अध्ययन के मुताबिक जीवन की शुरुआत पृथ्वी पर 30 करोड़ साल और पहले से हुई थी
एक नया अध्ययन जो सूक्ष्म जीवों पर आधारित है उससे पता चला है कि पृथ्वी पर जीवन की शुरुआत जितना माना जाता था उससे 30 करोड़ साल पहले ही हो गई थी। ये अध्ययन एक छोटे पत्थर पर कनाड़ा और यूनिवर्सिटी काॅलेज लंदन में किया गया। इस अध्ययन के लेखक डॉ. डोमिनिक पाॅपिनो के मुताबिक पत्थर में बनी जटिल संरचनाओं का आधार जैविक है। इसका मतलब है कि जीवन पृथ्वी के बनने के 30 करोड़ साल के बाद ही शुरू हुआ।
Tags: environment, life, Earth, Study
Courtesy: News 18
फोटो: Today's Parent
प्री स्कूल बच्चों के लिए फायदेमंद है दिन में झपकी लेना: स्टडी
प्री-स्कूल यानी नर्सरी या प्री-प्राइमरी स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए दिन में नींद लेना मानसिक तौर पर फायदेमंद हो सकता है। इससे उन्हें लेटर साउंड सीखने में मदद मिलती है। ये स्टडी ऑस्ट्रेलिया की मैक्वेरी यूनिवर्सिटी, ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड, यॉर्क और शेफील्ड यूनिवर्सिटी में की गई है। स्टडी में 3-5 वर्ष के 32 बच्चों को शामिल किया गया। इसमें पता चला कि झपकी लेने से लेटर साउंड मैपिंग में मदद होती है।
Tags: Study, Research Study, Oxford University
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: SciTechDaily
डायनासोर की दुनिया में था चार पैरों वाला सांप
डायनासोर के समय में चार पैरों वाले सांप के बारे में वैज्ञानिक लंबे समय से खोज कर रहे थे। इसे लेकर कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ अलबर्टा में बायोलॉजी विभाग के प्रोफेसर माइकल काल्डवेल की स्टडी में खुलासा हुआ कि "डोलिचोसॉर" नामक छिपकली को वैज्ञानिक चार पैरो वाला सांप समझ रहे थे। स्टडी में सामने आया कि इसमें सांप की बेसिक संरचनाएं नहीं है। स्टडी को जर्नल ऑफ सिस्टेमैटिक पैलियोन्टोलॉजी में प्रकाशित किया गया है।
Courtesy: Aaj tak News
फोटो: Deccan Herald
ज्यादा नमी के कारण भी आत्महत्या करते हैं लोग, स्टडी में हुआ खुलासा
संयुक्त राष्ट्र, ससेक्स, और जेनेवा की यूनिवर्सिटी द्वारा किए गए एक शोध में चौंकाने वाली बात सामने आई है। इस शोध के मुताबिक ज्यादा नमी लोगों को आत्महत्या का कारण बनती है। इस स्टडी के मुताबिक वैश्विक गर्मी में बढ़ोतरी के कारण नमी भी बढ़ी है, जिससे लोगों द्वारा आत्महत्या के प्रयास भी बढ़े हैं। इस स्टडी के लिए 60 देशों में 1979 से 2016 तक जमा किए गए डेटा का इस्तेमाल किया गया है।
Tags: Humidity, Suicide, Study, Human Interest stories
Courtesy: Aaj Tak News
फोटो: The Motley Fool
पशुओं में जीन से लगाया जा सकेगा रोगों का पता: शोध
मैसी विश्वविद्यालय और पशुधन सुधार निगम (एलआईसी) के एक अध्ययन के अनुसार पशुओं में जीन से रोगों का पता लगाया जा सकेगा। यह अध्ययन नेचर जेनेटिक्स नाम की एक पत्रिका में प्रकाशित हुआ है। प्रमुख अध्ययनकर्ता और मैसी के एएल रे सेंटर ऑफ जेनेटिक्स एंड ब्रीडिंग में पीएच.डी. छात्र एडवर्डो रेनॉल्ड्स के अनुसार आनुवंशिक विकारों को सक्रिय रूप से पहचान कर डेयरी पशुओं के स्वास्थ्य और उत्पादकता को बढ़ाया जा सकता है।
Tags: animals, genes, Research Study, Study
Courtesy: Down To Earth
फोटो: The Guardian
हफ्ते में 55 घंटों से अधिक काम करने वालों को हृदय रोगों से मौत का खतरा: WHO
WHO और लेबर ऑर्गेनाइजेशन ने अपनी जॉइंट रिसर्च में दावा किया है कि, हफ्ते में 55 या उससे अधिक घंटे काम करने वालों को स्ट्रोक और हृदय रोगों से मौत का खतरा बढ़ जाता है। लम्बे समय तक काम करने वालों में 72 फीसद संख्या पुरुषों की है। 194 देशों में हुई स्टडी के अनुसार 2016 में स्ट्रोक और हृदय रोग से 7 लाख 45 हजार मौतें हुईं। इससे चीन, जापान और आस्ट्रेलिया के लोग सबसे अधिक प्रभावित थे।
Tags: WHO, World Health Organisation, Study, research
Courtesy: Dainik Bhaskar