Subhdra kumari chauhan

फोटो: Prabhat Khabar

जानिए गूगल के सर्च इंजन पर क्यों दिख रहा है सुभद्रा कुमारी चौहान का डूडल

भारत की स्वतंत्रता सेनानी और कवियत्री सुभद्रा कुमारी चौहान का अगस्त 16 को 117 वां जन्मदिन है। इस उपलक्षय में गूगल ने अपने सर्च इंजन पर भारत की प्रथम महिला सत्याग्रही और लेखिका का डूडल बनाया है। उनका जन्म उत्तरप्रदेश के इलाहबाद में 1904, अगस्त 16 को हुआ था। उनका देहांत 1948, फरवरी 15 को 44 वर्ष की आयु में हुआ था। बता दे कि सर्च इंजन गूगल हर खास मौके पर डूडल बनाता है।

 

सोम, 16 अगस्त 2021 - 06:00 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: freedom fighter, Subhadra Kumari Chauhan, Birth Anniversary, Poet

Courtesy: Aaj Tak News

Subhadra Kumari Chauhan

फोटो: Twitter

महात्मा गांधी के असहयोग आंदोलन में शामिल होने वाली प्रथम महिला थीं 'सुभद्रा कुमारी चौहान'

सुभद्रा कुमारी चौहान का जन्म अगस्त 16, 1904 को इलाहाबाद के निहालपुर में हुआ था। सुभद्रा कुमारी चौहान को शुरू से ही लिखने का बहुत शौक था। उनकी अधिकतर रचनाओं में से राष्ट्रभक्ति की भावना झलकती थी। उनकी महारानी लक्ष्मीबाई के ऊपर लिखी एक सुप्रसिद्ध कविता 'बुंदेले हरबोलों के मुंह से हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी' आज भी हर व्यक्ति बड़े शौक से पढ़ता और सुनता है। मात्र नौ वर्ष की उम्र में ही उन्होंने अपनी पहली कविता लिख… read-more

सोम, 16 अगस्त 2021 - 10:25 AM / by अमन शुक्ला

Tags: Subhadra Kumari Chauhan, Literature, National, History

Courtesy: Brifly News