फोटो: Live Law
उच्च न्यायालय ने सुब्रमण्यम स्वामी को दिया छह सप्ताह के भीतर सरकारी आवास खाली करने का निर्देश
दिल्ली उच्च न्यायालय ने सितंबर 14 को भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को लुटियंस बंगला क्षेत्र में अपना सरकारी आवास खाली करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने भाजपा नेता को सरकारी बंगले का कब्जा संपदा अधिकारी को सौंपने के लिए छह सप्ताह का समय दिया है। न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा ने कहा, वह 2016 से इस बंगले में रह रहे थे। उन्हें बंगले का आवंटन 5 वर्ष के लिए किया गया था, जिसकी अवधि समाप्त हो गई है।
Tags: Subramanian Swamy, ordered, vacate, government bungalow
Courtesy: Enavabharat
फ़ोटो: Business today
SC:स्वामी ने दायर की याचिका, संविधान प्रस्तावना से 'सेक्युलरिज्म और सोशलिज्म" शब्द हटाने की मांग
भारतीय जनता पार्टी नेता व वरिष्ठ अधिवक्ता सुब्रमण्यम स्वामी ने सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका दायर की है। इस याचिका में उन्होंने मांग की है कि भारत के संविधान की प्रस्तावना से "सेक्युलरिज्म" और "सोशलिज्म" शब्द को हटाया जाना चाहिए, क्योंकि ये शब्द संशोधन के जरिए जोड़े गए थे। वहीं, कोर्ट की ओर से भी जानकारी दी गई है कि इस मामले में सितंबर 23 के दिन सुनवाई की जायेगी।
Tags: Subramanian Swamy, Supreme Court, Constitution, secularism, socialism
Courtesy: News18hindi
फोटो: Republic World
अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतू को लेकर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भेजा नोटिस
पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने फिल्म राम सेतु में गलत चित्रण करने के मामले पर अभिनेता अक्षय कुमार, अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और फिल्म के निर्माताओं को नोटिस भेजा है। बीजेपी नेता ने आरोप लगाया है कि फिल्म के चित्रण में गलत तथ्यों को दिखाया गया है। इन गलत तथ्यों को दिखाने के लिए अक्षय कुमार और उनकी टीम जिम्मेदार है। फिल्म की रिलीज से पहले इसे देखने के लिए बुलाने की बात भी कही गई है।
Tags: Akshay Kumar, Subramanian Swamy, BJP, Ram Setu
Courtesy: ABP Live
फ़ोटो: the print
भाजपा पर लगातार वार कर रहे हैं स्वामी, बोले - अब सब मोदी के हाथ में है
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी अपनी ही पार्टी पर लगातार निशाना साध रहे है। इस बार उन्होंने पार्टी के संसदीय बोर्ड में हुए फेरबदल को लेकर बोलते हुए कहा कि अब पदाधिकारियों के चयन के लिए पार्टी और संसदीय दल के चुनाव नहीं होते है। वहीं, पीएम मोदी पर तंज करते हुए उन्होंने कहा है कि अब पार्टी के सब फैसले पीएम मोदी के हाथ में होते हैं।
Tags: Subramanian Swamy, PM Narendra Modi, BJP, party
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: You Tube
अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु पर मंडराया कानूनी संकट
अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु पर भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा मुकदमा दायर करने के बाद अक्षय कुमार विवादों में घिरते नज़र आ रहे हैं। स्वामी ने बताया कि वह फिल्म मेकर्स से मुआवज़ा भी मांगेगे। राजनेता द्वारा 'राम सेतु मुद्दे के चित्रण में मिथ्याकरण' का आरोप लगाया लगाया गया है। स्वामी ने ट्वीट किया, "मैं अक्षय कुमार, अभिनेता और कर्मा मीडिया पर राम सेतु मुद्दे के चित्रण में मिथ्याकरण के कारण… read-more
Tags: Ram Setu, Controversy, Subramanian Swamy, Akshay Kumar
Courtesy: Bhaskar News
फोटो: Jagran
रामसेतु को ऐतिहासिक स्मारक बनाएजाने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट रामसेतु को ऐतिहासिक स्मारक के तौर पर मान्यता देने की याचिका पर सुनवाई करने के लिए तैयार है। इस अहम मामले पर जुलाई 26 को सुनवाई की जाएगी। इस याचिका पर जल्दी सुनवाई करने की मांग सुब्रमण्यम स्वामी ने फरवरी में की थी। स्वामी ने याचिका में लिखा कि इसे तोड़ा न जाए क्योंकि ये हिंदुओं की आस्था से जुड़ा मुद्दा है। रामसेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की मांग स्वामी ने वर्ष 2018 में की थी।
Tags: Ram Setu, Supreme Court, Subramanian Swamy
Courtesy: ndtv.in
फ़ोटो: Indian Express
भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी का आरोप, कहा आईपीएल 2022 के फाइनल में हुई थी धांधली
भारतीय जनता पार्टी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने बीसीसीआई पर बड़ा आरोप लगाया है। आईपीएल 2022 के फाइनल मैच में धांधली का आरोप लगाते हुए स्वामी ने कहा, "इंटेलीजेंस एजेंसियों का मानना है कि आईपीएल के रिजल्ट में धांधली की गई थी। इसके लिए जांच की जरूरत है और जांच के लिए जनहित याचिका दायर करने की जरूरत है।" वहीं, स्वामी के इस आरोप को सोशल मीडिया पर बड़ा समर्थन भी मिल… read-more
Tags: IPL, BCCI, Subramanian Swamy, final fixing
Courtesy: Indiatv
फोटोः India Today
राज्य सभा में बढ़ेंगी बीजेपी पार्टी की मुश्किलें
राज्यसभा में अब बीजेपी पार्टी के लिए कोई भी बिल पास करना मुश्किल हो सकता है। बीजेपी और उसके सहयोगियों के पास फिलहाल राज्यसभा में 114 सीटें हैं, जिनमें से बीजेपी की 97, जेडीयू की 5, एआईडीएमके की 5, निर्दलीय की 1 और छोटे दलों की 6 सीटें हैं। राज्यसभा की 70 सीटों के लिए अप्रैल से अगस्त तक चुनाव होने हैं। वहीं सुब्रमण्यम स्वामी के पार्टी से दूर होने से BJP पार्टी को राज्यसभा में नुकसान हो सकती है।
Tags: BJP Leader, Subramanian Swamy, BJP
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: The Week
संस्कृत को बनाया जाए देश की आधिकारिक भाषा: सुब्रमण्यम स्वामी
भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने दिसंबर आठ को कर्नाटक के उडुपी स्थित श्री कृष्ण मठ में एक लेक्चर के दौरान संस्कृत को देश की आधिकारिक भाषा बनाए जाने की मांग की। वो पहले भी कई बार इसकी मांग कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि हिन्दी, उर्दू, मराठी सहित कई भाषाएं संस्कृत से ही उत्पन्न हुई हैं। उन्होंने कहा कि संस्कृत की प्रमाणिकता को नासा ने भी माना है।
Tags: Subramanian Swamy, BJP, Sanskrit
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: Twitter
'कांधार कांड 1999' भारत का सबसे बुरा आत्मसमर्पण: सुब्रमण्यम स्वामी
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी पुस्तक 'ह्यूमन राइट्स एंड टेररिज्म इन इंडिया' में कांधार कांड को सबसे बुरा आत्मसमर्पण कहा। वर्ष 1999 में इंडियन एयरलाइंस के विमान का अफगानिस्तान के कांधार से हाईजैक कर लिया गया था। यात्रियों के बदले में मोहम्मद अजहर सहित तीन आतंकवादियों की रिहाई की गई। यह अब तक भारत का सबसे बुरा आत्मसमर्पण था। उन्होंने कहा कि बहुत सी आतंकवादी ताकतें हिन्दू धर्म को कमजोर करना चाहतीं हैं।
Tags: Subramanian Swamy, Kandhar Incident, Indian Airlines, Hijack
Courtesy: Lokmat News