Yogi Adityanath

फोटो: India Today

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गन्ने के भुगतान पर 25 रुपये बढ़ाने किया एलान

लखनऊ में सितंबर 26 को आयोजित हुए किसान मोर्चा सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में गन्ने पर 25 रुपये बढ़ाने का एलान किया है। जहां पहले गन्ना पर 325 रुपये प्रति क्विंटल का भुगतान होता था वहीं अब 350 रुपये होगा। इससे सीधा 45 लाख गन्ना किसानों को फायदा मिलेगा। सीएम योगी ने कहा कि जब किसान आत्महत्या कर रहा था, तब सपा-बसपा और कांग्रेस के लोग कहां थे? पिछली सरकारें किसानों के पेट पर लात मार रही थीं।

सोम, 27 सितंबर 2021 - 10:10 AM / by अजहर फारूक

Tags: Yogi Adityanath, Farmers, Uttar Pradesh, SugarCane farmers

Courtesy: Dainik Bhaskar

Sugarcane farmer

फोटो: Britannica

महाराष्ट्र: सांगली के अमर पाटिल ने एक एकड़ में 130 टन गन्ना उगाकर दूसरे किसानों के लिए बने प्रेरणा

महाराष्ट्र में ‘शुगर बेल्ट’ के नाम से मशहूर सांगली के अमर पाटिल ने एक एकड़ में 130टन गन्ना उगाकर दूसरे किसानों के लिए प्रेरणा बन गए हैं। 39 वर्षीय पाटिल ने वैज्ञानिक तरीकों से खेती कर ना सिर्फ गन्ने का उत्पादन बढ़ाया है, बल्कि ‘ड्रिप इरिगेशन सिस्टम’ के जरिये मिट्टी के पीएच लेवल में सुधार कर पानी की भी खपत कम की है। अमर के अनुसार एक अच्छे पैदावार फसल के लिए सही सुझावों के साथ, सही गुणवत्ता वाले बीज, ड्रिप इरिगेशन सिस्टम और जैविक खाद का भी होना… read-more

रवि, 07 मार्च 2021 - 12:38 PM / by Shruti

Tags: Agriculture, SugarCane farmers, Sugarcane field, Maharashtra

Courtesy: THE BETTER INDIA