Afghanistan Kabul Suicide Bombers Have Attacked-

फोटो:Pal Pal India

काबुल स्कूल के पास हुए कई धमाकों में कम से कम 20 बच्चों की मौत

अफगानिस्तान की राजधानी में अप्रैल 19 को शैक्षिक केंद्रों को निशाना बनाकर किए गए विस्फोटों में कम से कम 20 बच्चे घायल हो गए। हमले का उद्देश्य शिया समुदाय को नुक्सान पहुंचाना था। यह घटना काबुल के दश्त-ए-बर्ची इलाके में हुई। सूत्रों के मुताबिक कम से कम तीन से पांच आत्मघाती हमलावरों ने शाहिद हाई स्कूल पर हमला किया। हमले के दौरान कई छात्र क्लास के अंदर थे। हमले में कई लोगों के घायल होने की खबर है।

मंगल, 19 अप्रैल 2022 - 02:20 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Afghanistan, Kabul, suicide bombers

Courtesy: ABP Live