फ़ोटो: Abp Live
Quad Summit के बाद बैठक में पीएम मोदी से बोले बाइडन कहा- भारत अमेरिका को निकटतम साझेदार बनाने के लिए कृतसंकल्प
क्वाड समिट के बाद भारत-अमेरिका की द्विपक्षीय मीटिंग हुई। इस मौके पर अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन से पीएम मोदी की मुलाकात हुई। बाइडेन से मुलाकात में PM मोदी ने कहा कि भारत-अमेरिका के बीच भरोसे की साझेदारी है। रक्षा सहित कई क्षेत्र में साझा हित है, पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि मैं भारत-अमेरिका साझेदारी को पृथ्वी की सबसे निकटतम साझेदारियों में से एक बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं.’
Tags: QUAD, Summit, meeting, modi, Joe BIden
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: DNA India
आज बिडेन द्वारा आयोजित दूसरे वैश्विक कोविड -19 वर्चुअल समिट में भाग लेंगे पीएम मोदी
प्रधान मंत्री मोदी आज अमेरिकी राष्ट्रपति जोसेफ आर बिडेन जूनियर के निमंत्रण पर दूसरे वैश्विक COVID वर्चुअल शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य कोविड महामारी की निरंतर चुनौतियों का समाधान करने और एक मजबूत निर्माण करने के लिए नई कार्रवाइयों को बढ़ावा देना है। प्रधान मंत्री मोदी 'महामारी की थकान की रोकथाम और तैयारी को प्राथमिकता' विषय पर शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में अपनी टिप्पणी देंगे।
Tags: PM Modi, participate, second global covid Virtual, Summit
Courtesy: News Nation Tv
फोटो: NDTV
पीएम मोदी लेंगे ‘बिम्सटेक’ शिखर सम्मेलन में हिस्सा
‘बिम्सटेक’ समूह के शिखर सम्मेलन के पांचवें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मार्च 30 को हिस्सा लेंगे, जिसमें सदस्य देशों के बीच आर्थिक सहयोग को विस्तार देने पर चर्चा होगी। इस वर्ष डिजिटल माध्यम से आयोजित हो रहे सम्मेलन की अध्यक्षता श्रीलंका कर रहा है। ‘बिम्सटेक’ में भारत, बाग्लादेश, म्यांमार, थाईलैंड, नेपाल और भूटान इसमें शामिल है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि मार्च 29 को… read-more
Tags: PM Modi, PM Narendra Modi, Summit, Srilanka
Courtesy: Zee News
फोटोः YouTube
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन करेंगे शिखर सम्मेलन की मेजबानी
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन वाशिंगटन डीसी में सितंबर 24 को क्वाड समूह देशों के नेताओं के पहले व्यक्तिगत शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। यह घोषणा सितंबर 13 को व्हाइट हाउस द्वारा की गयी है। इस शिखर सम्मेलन में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन और जापान के योशीहिदे सुगा भी शामिल होंगे। सम्मेलन में कोरोना महामारी का टीकाकरण, उभरती प्रौद्योगिकियों और साइबर स्पेस में साझेदारी समेत और भी कई मामलों पर चर्चा की जाएगी।… read-more
Tags: quad nation leaders, Summit, White House, international news
Courtesy: Hindustan News Hindi
फोटो: The Indian Express
वर्ल्ड स्पीकर्स कांफ्रेंस हेतु ऑस्ट्रिया के लिए रवाना हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला वर्ल्ड स्पीकर्स कांफ्रेंस और वर्ल्ड पार्लियामेंट समिट में भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे। इसके लिए वे सितंबर छह को ऑस्ट्रिया के लिए रवाना हुए हैं। यह वर्ल्ड स्पीकर्स कांफ्रेंस का पांचवा आयोजन होगा, जो सितंबर सात और आठ को ऑस्ट्रिया के वियना में आयोजित किया जाएगा। वर्ल्ड स्पीकर्स कांफ्रेंस के बाद सितंबर नौ को आतंकवाद के मुद्दे पर पहला विश्व संसदीय शिखर सम्मेलन भी होगा।
Tags: Om Birla, loksabha, Austria, Summit
Courtesy: Jagran
फोटो: India.com
सड़कों के इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च होंगे 15 लाख करोड़ रुपये
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इंडो-यूएस पार्टनरशिप विजन समिट में कहा कि सड़क एवं परिवहन मंत्रालय अगले दो वर्षों में सड़कों के इंफ्रास्ट्रक्चर पर 15 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगा। उन्होंने बताया कि, सरकार सड़क निर्माण में 100 फीसदी एफडीआई की अनुमति पहले ही दे चुकी है, जिसकी वजह से विदेशी कंपनियां भी सड़क निर्माण में रुचि दिखा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही उनका मंत्रालय प्रतिदिन 40 किमी राजमार्ग निर्माण का लक्ष्य हासिल कर लेगा।
Tags: Road Development, Summit, Nitin Gadkari, Central Government
Courtesy: Drive Spark