Own Sun

फोटो: Daily Bangladesh

रौशनी पाने के लिए किया अपने ही सूरज का निर्माण: इटली

इटली के गांव विगनेला में सर्दियों में तीन महीने तक सूर्य की रोशनी नहीं आती थी। रौशनी ना मिलने से गांव के लोगो को अंधेरे में रहने के साथ कई बीमारियों का सामना करना पड़ता था। रौशनी पाने के लिए साल 2006 में यहाँ के लोगों ने 100,000 यूरो की बड़ी कीमत की एक ठोस स्टील शीट बनाई। इससे सूरज की रोशनी सीधे इस स्टील शीट पर पड़ती है, जिससे पूरे गांव को दिन में 6 घंटे तक रोशनी मिलती है।

शुक्र, 27 अगस्त 2021 - 12:01 PM / by अजहर फारूक

Tags: Italy, The Sun, sun light, Winter Cold Wave

Courtesy: Zee News Hindi