फोटो: India TV
आइपीएल 2023 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान बने एडन मार्कराम
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा रिटेन किए गए दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एडेन मार्कराम को आगामी सत्र के लिए फ्रेंचाइजी का कप्तान बनाया गया है। दिलचस्प बात यह है कि मार्कराम ने हाल ही में समाप्त हुए SA20 के उद्घाटन संस्करण में सनराइजर्स ईस्टर्न केप की कप्तानी की थी और अपनी टीम को खिताब तक पहुंचाया। मार्करम ने केन विलियमसन की जगह ली जो आईपीएल 2023 से पहले SRH से संबंधित… read-more
Tags: Aiden markram, named, Sunrisers Hyderabad, Captain, ipl 2023
Courtesy: Jagran News
फ़ोटो: Zeenews.in
आईपीएल: वेस्ट इंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा होंगे सनराइजर्स हैदराबाद के नए हेड कोच
आईपीएल की टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने कोचिंग स्टाफ में बदलाव करते हुए अब एक दिग्गज खिलाड़ी को हेड कोच का जिम्मा दिया है। दरअसल दिग्गज हेड कोच टॉम मूडी की जगह अब वेस्ट इंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा हैदराबाद के नए हेड कोच होंगे। बता दें कि टॉम मूडी के नेतृत्व में बीते आईपीएल में हैदराबाद की टीमों ने 10 टीमों में सबसे खराब प्रदर्शन किया था, जिसके बाद आपसी सहमति से उनकी जगह लारा को दी गई है।
Tags: Brian Lara, Sunrisers Hyderabad, head coach, Tom moody
Courtesy: News18hindi
फ़ोटो: Crictracker.com
अपने आखिरी मैच में पंजाब ने दर्ज की जीत, 5 विकेट से जीता मैच
आईपीएल में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले में पंजाब ने सनराइजर्स को 5 विकेट से हराया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने पंजाब को 158 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे पंजाब ने लियम लिविंगस्टोन की 49 रनों की पारी की बदौलत 5 विकेट से जीता। पंजाब के हरप्रीत ने 26 रन देकर 4 ओवर में 3 विकेट लिए, जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला।
Tags: Punjab Kings, Sunrisers Hyderabad, IPL
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: Crictracker.com
टिम डेविड की तूफानी पारी के बावजूद नहीं जीत पाई मुंबई इंडियंस, 3 रन से हैदराबाद को मिली जीत
मई 17 की शाम मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने मुंबई को 3 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने मुंबई को 194 का लक्ष्य दिया था, लेकिन रोहित के 48 रन, ईशान किशन के 43 रन और टिम डेविड के 18 बॉल में 46 रनों की तूफानी पारी के बावजूद मुंबई मैच महज़ 3 रनों से हार गई। पॉइंट्स टेबल में मुंबई सबसे निचले स्थान पर है।
Tags: Sunrisers Hyderabad, Mumbai Indians, IPL
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: Cricket addictor
आईपीएल: दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दी 21 रनों से मात
सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मई 5 की शाम खेले गए आईपीएल मुकाबले में दिल्ली ने हैदराबाद को 21 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने हैदराबाद को 208 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन हैदराबाद की टीम 20ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 186 रन ही बना पाई। वहीं, दिल्ली की तरफ से डेविड वॉर्नर ने नाबाद 92 रनों की पारी खेली, जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया है।
Tags: Delhi Capitals, Sunrisers Hyderabad, IPL
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: Onmanaroma
चेन्नई को रास आए नए कप्तान, हैदराबाद को 13 रनों से दी मात
चेन्नई सुपर किंग्स को अप्रैल 30 के दिन नए कप्तान के रूप में महेंद्र सिंह धोनी का नेतृत्व मिला है और मई 1 को खेले गए मुकाबले में टीम ने जीत भी दर्ज कर ली है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने सनराइजर्स हैदराबाद को 203 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए हैदराबाद 189 रन ही बना सकी और मैच चेन्नई ने जीत लिया। इस मैच में चेन्नई के ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज ने सर्वाधिक 99 रन बनाए।
Tags: Sunrisers Hyderabad, Chennai Super Kings, MS DHONI
Courtesy: Live hindustan
फोटो: Crictracker
राशिद के छक्के ने दिलाई बड़ी जीत, आखरी ओवर में जड़े 25 रन
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अप्रैल 27 की शाम खेले गए आईपीएल मुकाबले में गुजरात ने हैदराबाद को बुरी तरह हरा दिया है। दरअसल गुजरात को आखिरी ओवर में जीत के लिए 22 रनों की जरूरत थी, जिसमें पहली गेंद पर छक्का लगाकर अगली गेंद पर सिंगल के साथ राहुल तेवतिया ने राशिद खान को स्ट्राइक दी थी। जिसके बाद राशिद ने छक्कों की बारिश करते हुए मैच जिता दिया।
Tags: IPL, Gujarat Titans, Sunrisers Hyderabad, Rashid Khan
Courtesy: Live hindustan
फोटो: Sportskeeda
हार्दिक पांड्या ने अपने नाम किया शानदार रिकॉर्ड, लगाए सबसे तेज 100 छक्के
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अप्रैल 11 को खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने सबसे तेज 100 छक्के लगाने की उपलब्धि हासिल की है। हार्दिक ने ये उपलब्धि 96वें आईपीएल मैच की 89वीं पारी में हासिल की है। इसी के साथ आईपीएल करियर में 100 से अधिक छक्के लगाने वाली की सूची में भी हार्दिक का नाम जुड़ गया है। ऐसा करने वाले वो 26वें खिलाड़ी है।
Tags: Hardik Pandya, Gujarat Titans, Sunrisers Hyderabad, cricket ipl
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: Prabhasakshi
स्टार रहे लखनऊ के गेंदबाज आवेश खान, 4 विकेट चटकाकर दिलाई जीत
अप्रैल 5 की शाम हुए आईपीएल मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रनों से शिकस्त दी। इस मैच में लखनऊ के कप्तान के एल राहुल ने अर्धशतकीय पारी भी खेली लेकिन मैच के सुपरस्टार तेज गेंदबाज आवेश खान रहे। आवेश ने 4 ओवरों में 6 की इकोनॉमी से 24 रन देकर 4 विकट झटके ,जिससे की टीम को जीत में आसानी मिली।
Tags: Avesh khan, Lucknow supergaints, Sunrisers Hyderabad
Courtesy: News18hindi
फोटो: BookMyShow
आईपीएल में आज भिड़ेंगी सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीम
आईपीएल का पांचवा मुकाबला मार्च 29 को राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा है। सीजन में पहली बार आमने सामने हो रही टीमों का मुकाबला पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में होगा। दोनों ही टीमों के पास धुरंधर बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों की फौज है जो मैच पलटने में सक्षम है। हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन है जबकि राजस्थान की कमान संजू सैमसन के हाथों में है।
Tags: Rajsthan Royals, Sunrisers Hyderabad, IPL, IPL 2022
Courtesy: NDTV News