फोटो: The Indian Express
फ्लोरिना गोगोई बनी सुपर डांसर चेप्टर 4 की नई विजेता
डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चेप्टर 4 को उसका नया विजेता मिल गया है। असम की फ्लोरिना गोगोई को सुपर डांसर की चमचमाती ट्रॉफी और 15 लाख रुपये पुरुस्कार के रूप में मिले हैं। इसके साथ ही गोगोई के गुरु को भी 5 लाख रुपये का इनाम दिया गया है। शो के 12 कंटेस्टेंट में से बेस्ट 5 कंटेस्टेंट फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुये। इसमें फ्लोरिना गोगोई, ईशा मिश्रा, संचित चन्ना, पृथ्वीराज, नीरजा के नाम शामिल हैं।
Tags: SUPER DANCER CHAPTER 4, Sony TV, florina gogoi, Reality show
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: Pinkvilla
राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद अब शूटिंग करती नजर आएंगी शिल्पा शेट्टी
राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद अब बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा तीन हफ्ते बाद शो में वापसी कर रही हैं। सुपर डांसर चैप्टर 4 में शिल्पा शेट्टी की जगह सोनाली बेंद्रे और कभी-कभी जेनेलिया-रितेश दिखाई दिए। लेकिन अब मेकर्स को शिल्पा की जगह किसी और को लेने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक शिल्पा शेट्टी ने आज से अगले हफ्ते के एपिसोड की शूटिंग शुरू कर दी है।
Tags: Shilpa Shetty, SUPER DANCER CHAPTER 4, Shooting
Courtesy: Newstrack