She Team

फोटो: Lok Tej

सूरत के हर पुलिस स्टेशन में अब महिलाओं और बच्चों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए बनाई गई 'SHE' टीम

गुजरात के सूरत के हर पुलिस स्टेशन में अब एक 'SHE टीम' है जिसमें महिलाओं की संकटपूर्ण कॉल और शिकायतों पर ध्यान देने के लिए महिला अधिकारियों की एक इकाई शामिल है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को किसी भी अपराध का सामना करने पर पुलिस से संपर्क करने के लिए प्रोत्साहित करना है। यह टीम महिलाओं को शिकायत दर्ज करने या अपने कष्टदायक अनुभवों को बताने के लिए अनुकूल माहौल प्रदान करने पर… read-more

मंगल, 19 सितंबर 2023 - 04:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Police station, Surat, She team, focus, women and children, POCSO

Courtesy: ABP Live

PM Modi

फोटो: Hindustan News Hub

पीएम मोदी ने 3400 करोड़ रूपये के परियोजनाओं की शुरुआत

पीएम नरेंद्र मोदी ने सितंबर 29 को सूरत में 2.7 किलोमीटर लंबे रोड शो किया। उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सूरत के व्यापारी देश के लोगों को रोजगार दे रहे है। सूरत का नाम देश के विकसित शहरों में शुमार होता है। उन्होंने बताया कि सूरत ने बीते 20 वर्षों में तेजी से विकास किया है।  इस दौरान उन्होंने 3400 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। 

गुरु, 29 सितंबर 2022 - 03:00 PM / by रितिका

Tags: PM Modi, PM Narendra Modi, Gujarat, Surat

Courtesy: News 18 Hindi

crime scene

फोटो: The Economic Times

मंदिर से चोरी हुआ शिवलिंग, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरु

गुजरात के सूरत स्थित गोड़ादरा इलाके की नीलकंठ सोसायटी के एक मंदिर से शिवलिंग चोरी होने का हैरतअंगेज मामला सामने आया है। पुलिस ने सोसायडी बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार बिल्डर सार्वजनिक इस्तेमाल के लिए छोड़े गए कॉमन प्लॉट पर मंदिर निर्माण के विरोध में था। इसलिए बिल्डर ने जनवरी 20 की रात को मंदिर की दीवार तोड़कर शिवलिंग चोरी कर लिया।

शनि, 22 जनवरी 2022 - 08:40 PM / by रितिका

Tags: Gujarat, Theft, Surat

Courtesy: AajTak News

Fire In Packaging Factory

फोटो: Business Times

वरेली, कडोदरा में पैकेजिंग फैक्ट्री में भीषण आग; 2 मृत, 125 लोगों को बचाया गया: सूरत

गुजरात के सूरत जिले में अक्टूबर 18 को सुबह पांच मंजिला पैकेजिंग इकाई में आग लगने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। करीब 125 लोगों को बचाया गया। घटना कडोदरा औद्योगिक क्षेत्र के वरेली में हुई। चिरायु पैकेजिंग कंपनी की पांचवीं मंजिल पर मजदूर काम कर रहे थे, जब सुबह करीब साढ़े चार बजे भीषण आग लग गई। बारडोली डिवीजन के पुलिस उपाधीक्षक रूपल सोलंकी ने कहा, "घटना के बाद दो लोगों की मौत हो गई है।"

सोम, 18 अक्टूबर 2021 - 10:55 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Surat, packaging factory, Fire

Courtesy: One India

Diamond

फोटो: The Print

पॉलिश्ड डायमंड की कीमतों में होगा 10 से 12 फीसदी इजाफा

रफ डायमंड की बढ़ती कीमतों को देखते हुए अब पॉलिश्ड डायमंड की कीमतों में 10 से 12% तक इजाफा किया जाएगा। दुनिया भर में बिकने वाले हीरों की पॉलिश सूरत में होती है। यहां रफ डायमंड बड़े-बड़े देशों से इंपोर्ट किया जाता है। सूरत डायमंड एसोसिएशन के अध्यक्ष नानू वेकरिया के मुताबिक रफ डायमंड के दामों में आई तेजी की वजह से पॉलिश्ड डायमंड के मुनाफे का मार्जिन प्रभावित हुआ है। ऐसे में पॉलिश्ड डायमंड की कीमतों को भी बढ़ाया जाएगा। 

गुरु, 19 अगस्त 2021 - 09:00 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Surat, Diamond, Imports, diamonds

Courtesy: Dainik Bhaskar

Smart City Mission

फोटो: Amar Ujala

स्मार्ट सिटी परियोजना में शीर्ष पर उत्तर प्रदेश

स्मार्ट सिटी परियोजना में इस बार उत्तर प्रदेश ने शीर्ष स्थान प्राप्त करके बाजी मार ली है। स्मार्ट सिटी के शहरों की सूची में गुजरात के सूरत और मध्यप्रदेश के इंदौर को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। उत्तर प्रदेश को साफ़ और स्मार्ट सिटी बनाने की योजना पर काम शुरू किया जा चुका है। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने स्मार्ट सिटी रैंकिंग लिस्ट जारी की है।

शनि, 26 जून 2021 - 01:30 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Smart city mission, Uttar Pradesh, Surat, indore, environment

Courtesy: Navbharat Times

डियांस दूधवाला

Aajtak

पेड़ लगाओ, ऑक्सीजन बनाओ का संदेश दे रहा है ये चार साल का बच्चा

गुजरात के सूरत में एक चार साल का बच्चा, डियांस दूधवाला सड़क पर खड़ा होकर ऑक्सीजन के महत्व को समझा रहा है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि बच्चे ने अपनी पीठ पर एक ऑक्सीजन किट पहनी हुई है। बच्चे के समर्थन में उसके माता-पिता भी साथ खड़े हैं। पेड़ नहीं होने से ऑक्सीजन नहीं बन पाएगा, इसी महत्व को समझाने के लिए डियांस लोगों को पेड़ न काट कर पर्यावरण को बचाने की सीख दे रहा है। 

रवि, 09 मई 2021 - 05:59 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: oxygen, Gujrat News, Surat, Environment news

Courtesy: Aajtak News