फोटो: The Hans India
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पांच रिश्तेदारों की सड़क हादसे में मौत
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पांच रिश्तेदारों की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। इस हादसे में चार लोग घायल भी हुए हैं। यह लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद पटना से अपने घर लौट रहे थे। सुशांत सिंह के जिन पांच रिश्तेदारों की सड़क हादसे में मौत हुई है उनमें हरियाणा में तैनात एडीजीपी ओपी सिंह के बहनोई ,दो भांजे व दो अन्य रिश्तेदार शामिल है।
Tags: Sushant Singh Rajput, Bollywood, Road accident
Courtesy: Amar ujala news
फोटो: Akamaividz
'पवित्र रिश्ता 2' में मानव की भूमिका निभाएंगे अभिनेता शहीर शेख
सुशांत सिंह राजपूत के प्रशंसकों को यह जानकर खुशी होगी कि एकता कपूर का धारावाहिक 'पवित्र रिश्ता', एक बार फिर टेलीविजन पर वापस आ गया है। इस धारावाहिक में अंकिता लोखंडे अर्चना की भूमिका निभाएंगी और 'मानव' की भूमिका में अभिनेता शहीर शेख के नज़र आने की संभावना है। इससे पहले, 2014 में एसएसआर के बाहर निकलने के बाद शो ऑफ-एयर हो गया था और टीआरपी में लगातार गिरावट आई थी।
Tags: Pavitra Rishta, Ankita Lokhande, Sushant Singh Rajput, shahir shekh
Courtesy: Dainik Rashtra
फ़ोटो: DNA
दिल्ली हाइकोर्ट ने खारिज की सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के. सिंह की याचिका
सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के. सिंह ने सुशांत के जीवन पर बनने वाली फिल्मों को लेकर दिल्ली हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस याचिका को आज दिल्ली हाइकोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है। साथ ही दिल्ली हाइकोर्ट ने फ़िल्म 'न्याय: द जस्टिस' पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। अर्जी में सुशांत की जिंदगी पर आधारित विभिन्न प्रस्तावित प्रोजेक्ट, फिल्मों में उनके बेटे के नाम या उससे मिलते जुलते पात्रों के इस्तेमाल पर रोक की मांग की थी।
Tags: Sushant Singh Rajput, Dehli High Court, k.k singh, Bollywood
Courtesy: Zee News
फोटो: INDIAN EXPRESS
द टाइम्स मोस्ट डिजायरेबल मैन 2020 का सुशांत सिंह राजपूत को मिला खिताब
द टाइम्स मोस्ट डिजायरेबल मैन 2020 की सूची में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को टॉप पर रखा गया है। ऑनलाइन वोट्स और इंटरनेट जूरी द्वारा किए गए फैसले के बाद सूची जारी की गई। सुशांत सिंह राजपूत का पिछले साल जून 14 को निधन हुआ था। इस सूची में सुशांत सिंह राजपूत के अलावा विजय देवरकोंडा, आदित्य रॉय कपूर, विकी कौशल, दुलकर सलमान, विराट कोहली, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, गुरफतेह सिंह पीरजादा और सिद्धार्थ मल्होत्रा शामिल रहे।
Tags: Sushant Singh Rajput, Tribute, Award, TIME magazine
Courtesy: Amar Ujala
फ़ोटो: News18
सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस में NCB ने दो ड्रग्स पेडलरो को किया गिरफ्तार
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लगभग एक साल बाद NCB की टीम ने दो ड्रग्स पेडलरो को अरेस्ट किया है, जिसमे एक का नाम हरीश खान बताया जा रहा है। हरीश खान के पास से बड़ी मात्रा में एमडीएमए ड्रग्स की डोज़ बरामद की गई है। इससे पहले भी सुशांत ड्रग्स केस में सुशांत के रूममेट सिद्धार्थ पिठानी को गिरफ्तार किया गया था। NCB की टीम लगातार इस मामले की जांच में लगी हुई है।
Tags: Bollywood, Sushant Singh Rajput, Drugs, NCB
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: OpIndia
हैदराबाद से गिरफ्तार हुए सुशांत सिंह राजपूत के करीबी दोस्त सिद्धार्थ पिठानी
सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी और ड्रग मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सुशांत के बेहद करीबी दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को हैदराबाद से गिरफ्तार कर मुंबई लेकर आई है। जिस दिन सुशांत ने खुदकुशी की थी उस समय घर में चार लोग थे, जिनमें से एक सिद्धार्थ पिठानी भी थे। बता दें, सिद्धार्थ ने ही सबसे पहले अस्पताल और पुलिस को सुशांत के पंखे से लटके होने की खबर दी थी।
Tags: Sushant Singh Rajput, siddharth pithani, NCB, Bollywood
Courtesy: Ndtv Hindi News
फोटो: OpIndia
ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है "Wikipedia Sushant Was Killed"
ट्विटर पर "Wikipedia Sushant Was Killed" 64 हज़ार से अधिक ट्वीट्स के साथ ट्रेंड कर रहा है। यह विवाद तब बढ़ा जब सुशांत सिंह राजपूत की फैमिली फ्रैंड स्मिता पारिख ने सुशांत की मौत को सुसाइड बताने पर विकीपीडिया से सवाल किया। दरअसल विकीपीडिया ने अपनी वेबसाइट पर सुशांत की मौत की वजह को सुसाइड बताया था। उसके बाद फैंस ने विकीपीडिया को आड़े हांथ… read-more
Tags: Sushant Singh Rajput, JusticeForSushant, Twitter, Wikipedia
Courtesy: Brifly News Hindi
फोटो: DNA India
'छिछोरे' में काम कर चुकी अभिनेत्री अभिलाषा पाटिल का कोरोना से निधन
सुशांत सिंह राजपूत स्टारर 'छिछोरे' में काम कर चुकी एक्ट्रेस अभिलाषा पाटिल का मई 5 को कोरोना से निधन हो गया है। वे लम्बे समय से कोरोना संक्रमण से जूझ रही थी। वे अपने पति और बेटे के साथ रहती थी। जी युवा के मराठी सीरियल 'बाप माणुस' में साथ काम कर चुके अभिनेता संजय कुलकर्णी ने उनके निधन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि "रात करीब 8:30 बजे अभिनेता आनंद प्रभु ने उनके निधन के बारे में बताया"।
Tags: actress, Sushant Singh Rajput, Chichore, died
Courtesy: Dainik Bhaskar
फ़ोटो: India Today
दिवंगत अभिनेता सुशांत की फ़िल्म छिछोरे को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फ़िल्म छिछोरे को राष्ट्रीय पुरुस्कारों में सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का अवार्ड दिया गया है। गौरतलब है कि दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में आयोजित 67वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरुस्कार सेरेमनी में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की है। वहीं, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए कंगना रनौत को राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है जिसको लेकर कंगना ने सोशल मीडिया पर फैन्स को धन्यवाद… read-more
Tags: Prakash Javadekar, Kangana Ranaut, Sushant Singh Rajput, national award
Courtesy: Aajtak News
फ़ोटो: The Indian Express
सुशांत-रिया की लव स्टोरी को लाएँगे बड़े पर्दे पर: निर्देशक रूमी जाफरी
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रही एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को उनकी नेगेटिव इमेज के चलते फिल्म 'चेहरे' के पोस्टर से हटा दिया गया है। हालांकि फिल्म 'चेहरे' के डायरेक्टर रूमी जाफरी रिया के सपोर्ट में हैं और जल्द ही सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती की लव स्टोरी फिल्म को किसी अन्य अभिनेता के साथ बनाएंगे। रूमी ने कहा, "मैं निश्चित तौर पर रिया के साथ काम करूंगा। वह अन्य मौकों की हकदार है। वह प्रतिभाशाली और सुंदर है।"
Tags: Sushant Singh Rajput, Rhea Chakraborty, Bollywood, Movies
Courtesy: ABP Live