फ़ोटो: Ndtv.com
ललन सिंह पर भड़के सुशील मोदी, कहा - आप सिर्फ 43 विधायकों की पार्टी के अध्यक्ष
बिहार में केंद्रीय गृहमंत्री व भाजपा नेता अमित शाह की रैली के बाद से बयानबाजी थामने का नाम नहीं ले रही है। अब ललन सिंह के अमित शाह को लेकर दिए बयान पर बिहार भाजपा नेता सुशील मोदी ने पलटवार किया है। मोदी ने कहा की ललन जी आप भूल गए कि आप 43 विधायकों वाली पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अमित शाह 1300 विधायकों वाली पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं।
Tags: Lalan Singh, Sushil modi, Amit Shah, Bihar
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: abpnews
बिहार: तथाकथित टीएमसी नेता ने दी सुशील मोदी को जान से मारने की धमकी
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व दिग्गज भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी को बंगाल के तथाकथित टीएमसी नेता ने चिट्ठी लिखकर जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले को लेकर सुशील मोदी ने पुलिस में शिकायत भी दी है। धमकी भरे पत्र में कहा गया है की-"मैं आपको सूचना देता हूं कि मैं तृणमूल कांग्रेस का नेता हूं। ममता बनर्जी भारत की अगली प्रधानमंत्री बनेंगी। ममता बनर्जी-नीतीश कुमार जिंदाबाद। मैं तुम्हें मार दूंगा।"
Tags: Sushil modi, TMC, threat letter, murder
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Zeenews.in
मणिपुर में जेडीयू विधायकों द्वारा पार्टी छोड़ने को लेकर ललन सिंह का बयान
मणिपुर में जेडीयू के 5 विधायकों के पार्टी छोड़ने के बाद बिहार में बीजेपी नेता सुशील मोदी ने बयान दिया था। जिस पर अब बिहार जदयू नेता राजीव रंजन ललन सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा -"आपको स्मरण कराना चाहते हैं कि अरुणाचल और मणिपुर दोनों जगह जेडीयू ने बीजेपी को हराकर सीटें जीती थीं, इसलिए जेडीयू से मुक्ति का दिवास्वप्न मत देखिए। अरुणाचल प्रदेश में जो हुआ था, वह आपके गठबंधन धर्म के पालन के कारण हुआ था?''
Tags: Lalan Singh, JDU, Manipur, Sushil modi
Courtesy: NDTV
फोटो: Hindustan Times
सुशील मोदी ने की बिहार के कानून मंत्री को बर्खास्त करने की मांग
किडनैपिंग मामले में अभियुक्त बिहार के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह को लेकर नया बवाल छिड़ गया है। बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कार्तिकेय सिंह को बर्खास्त करने की मांग की है। सुशील मोदी ने कहा कि किडनैपिंग के मामले में कार्तिकेय के खिलाफ वारंट भी निकला हुआ है। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति पर वारंट है उसे सरंडर करना चाहिए। पटना हाईकोर्ट से भी उनकी एंटीसिपेटरी बेल को रिजेक्ट किया जा चुका है।
Tags: Sushil modi, Bihar, Bihar Politics, Bihar Government
Courtesy: NDTV News
फोटो: DNA India
राष्ट्रीय राजमार्ग-83 के पटना-गया-डोबी खंड का कार्य 2022 तक हो जाएगा पूरा - नितिन गडकरी
बिहार के राष्ट्रीय राजमार्ग-83 के पटना-गया-डोबी खंड का कार्य 2022 तक पूरा हो जाएगा, इसकी जानकारी सुशील मोदी के द्वारा किये सवाल के जवाब में केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी ने दी है। 127.217 किमी लम्बाई के NH-83 को 2015 में 2264.94 करोड़ रुपए की स्वीकृत लागत के साथ शुरू किया गया था, लेकिन भूमि अधिग्रहण और ठेकेदार के गैर-निष्पादन की वजह से अधूरा रह गया। जिसे पुनः 5519.907 करोड़ रुपए की संशोधित अनुमोदित लागत से नवम्बर,… read-more
Tags: Bihar, NH-87, National Highway Project, Nitin Gadkari, Sushil modi
Courtesy: Bhaskar News
फ़ोटो: Getty images
सियासी मैदान से नदारद तेजस्वी यादव, विपक्ष ने लगाई ट्वीट की झड़ी
बिहार विधानसभा चुनाव खत्म होते ही राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव गायब हो गए है और सियासी मैदान से नदारद नज़र आ रहे है। ऐसे में विपक्षी दलों को मौका मिल गया है कि वे तेजस्वी पर निशाना साध सके और विपक्षी नेताओं ने ट्वीट करना भी शुरू कर दिया है। पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ट्वीट कर लिखा-"नेता प्रतिपक्ष लगातार बिहार से बाहर समय बिता रहे हैं और अपने संवैधानिक जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं कर रहे हैं।"
Tags: tejasvi yadav, Sushil modi, Bihar
Courtesy: Aajtak news
फ़ोटो: Getty images
राज्यसभा के लिए सुशील मोदी के नामांकन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया भरोसा
भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता व बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने बिहार राज्यसभा के लिए दिसम्बर 2 के दिन नामांकन पत्र दाखिल किया और इस मौके पर उनके साथ जदयू प्रमुख व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। सुशील मोदी के नामांकन पर भरोसा जताते हुए नीतीश ने कहा कि उन्हें हमारा फुल सपोर्ट है। वहीं, सुशील मोदी ने मीडिया ने बात करते हए कहा-"हम इस पद के लिए पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद करते हैं और दिल्ली जाकर बिहार के लिए काम करते… read-more
Tags: Sushil modi, CM Nitish Kumar, Rajyasabha
Courtesy: Aajtak news
फ़ोटो: Getty images
रामविलास पासवान की जगह खाली हुई, राज्यसभा की सीट पर सुशील मोदी भरेंगे नामांकन
आलाकमान से नाराज़ चल रहे दिग्गज नेता सुशील मोदी को भाजपा बिहार से राज्यसभा भेज रही है और अब सुशील मोदी दिसम्बर 2 को नामांकन भरने जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक नामांकन भरने के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि एलजेपी नेता रामविलास पासवान के निधन के बाद बिहार से राज्यसभा की सीट खाली हो गई थी, जिस पर सुशील मोदी नामांकन भर रहे हैं।
Tags: Sushil modi, Rajyasabha, Bihar
Courtesy: Aajtak news
फ़ोटो: Getty images
सुशील मोदी को पार्टी भेजेगी राज्यसभा, बनाया गया बिहार से राज्यसभा उम्मीदवार
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व भाजपा के दिग्गज नेता सुशील मोदी को पार्टी राज्यसभा भेजने की तैयारी में है और इसके लिए बिहार से राज्यसभा के लिए उनकी उम्मीदवारी भी घोषित कर दी गई है।राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने जानकारी दी है कि एलजेपी नेता राम विलास पासवान के निधन के बाद बिहार से राज्यसभा के लिए सीट खाली हुई है और अब इसमें सुशील मोदी को भेजकर पार्टी बड़ी जिम्मेदारी सौपने जा रही है। बता दें कि डिप्टी सीएम न बनाए जाने से मोदी नाराज़ चल रहें हैं… read-more
Tags: Sushil modi, Rajyasabha, Bihar
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: Getty images
लालू यादव का नम्बर सार्वजनिक करने के चलते ट्वीटर ने सुशील मोदी का अकाउंट किया लॉक
भाजपा नेता व बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिया गया है व लालू यादव के खिलाफ किये गए ट्वीट को भी डिलीट कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इसकी वजह ट्वीट के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करना है। दरअसल सुशील मोदी ने लालू यादव पर आरोप लगाया था कि वे बीजेपी खेमें के विधायक को खरीदने की कोशिश कर रहे और ऐसे ट्वीट के साथ सुशील मोदी ने लालू का नम्बर भी सार्वजनिक कर दिया था।
Tags: Sushil modi, Lalu Prasad Yadav, Twitter
Courtesy: Aajtak news