फोटो: Zee News
कॉमनवेल्थ गेम्स में जूडो में सुशीला देवी ने जीता सिल्वर मेडल
भारतीय खिलाड़ी सुशीला देवी ने 48 किलोग्राम फाइनल के मैच में हार का सामना करने के बाद सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। दोनों खिलाड़ियों के बीच दमदार मुकाबला 4.25 मिनट तक चला। सुशीला को दक्षिण अफ्रीका की मिचेला व्हाइटबोई ने हराया। मुकाबला इतना टक्कर का था कि जीत का फैसला गोल्डन अंक से हुआ, जिसे मिचेला ने वजा आरी स्कोरिंग के जरिए जीता। सुशीला इससे पहले भी कॉमनवेल्थ खेलों में पदक जीत चुकी है।
Tags: CWG, Commonwealth Games, Sushila Devi, Silver Medal
Courtesy: AajTak News