फ़ोटो: Dainik bhaskar
पहली कक्षा की बच्ची को स्कूल में बंद कर चला गया स्टाफ, पूरा स्टाफ सस्पेंड: उत्तरप्रदेश
उत्तरप्रदेश में बुलंदशहर जिले के गुलावठी ब्लॉक के गांव सैगड़ापीर के परिषदीय संविलियन विद्यालय से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां सितंबर 29 के दिन पहली कक्षा की बच्ची को स्कूल में बंद कर स्टाफ प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनाव में चला गया, जिसका खुलासा काफी देर बाद हुआ। सरकारी आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के पूरे स्टाफ को सस्पेंड कर दिया है और जांच के लिए बीईओ की एक टीम गठित की गई है।
Tags: uttarpradesh, Schools, locked, Suspended
Courtesy: Live hindustan
फोटो: Navbharat Times
इन्फ्लूएंजा के बढ़ते मामलों के मद्देनजर निलंबित हुई कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाएं: पुडुचेरी
केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में इन्फ्लूएंजा के मामलों में वृद्धि के मद्देनज़र 1 से 8 तक की कक्षाओं को निलंबित कर दिया गया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस आशय की सिफारिश दिए जाने के बाद बंद की शुरुआत की गई थी और यह निर्णय मुख्यमंत्री एन रंगासामी और शिक्षा मंत्री ए नमस्वियम द्वारा किया गया। स्कूल शिक्षा निदेशालय ने सितंबर 17 को एक बयान में कहा कि छुट्टियां एलकेजी और यूकेजी के छात्रों के लिए भी लागू होंगी।
Tags: Puducherry, schools closed, Suspended, influenza cases
Courtesy: Jagran News
फ़ोटो: Hindustan
सरकारी शिक्षक फर्जीवाड़े से बन गया डॉक्टर, अब डीईओ ने किया निलंबित
मध्यप्रदेश के सतना से एक चौंकाने वाला सामने आया है जिसमें एक सरकारी शिक्षक पढ़ाना छोड़कर डॉक्टर बना फिर रहा है। दरअसल रहिकवारा के अंतर्गत संचालित शासकीय माध्यमिक शाला मझगवां में शिक्षक के तौर पर पदस्थ संजीव कुमार कुशवाहा लोगों का व्यक्तिगत डॉक्टर बना हुआ है, जो दवाईयां भी दे रहा है। मामला सामने आने के बाद प्राचार्य के जांच प्रतिवेदन के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक शिक्षक संजीव कुमार कुशवाहा को निलंबित कर दिया है।
Tags: doctor, Madhyapradesh, goverment teacher, Suspended
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: Indian express
दिल्ली शराब नीति से जुड़े तत्कालीन आबकारी आयुक्त व उपायुक्त सस्पेंड
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली शराब नीति के कथित भ्रष्टाचार मामलें में बड़ा एक्शन लेते हुए तत्कालीन आबकारी आयुक्त आरव गोपी कृष्णा और उपायुक्त आनंद तिवारी को सस्पेंड कर दिया है। गौरतलब है कि इस घोटाले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों को नामजद किया गया है जिसको लेकर मनीष सिसोदिया से सीबीआई पूछताछ भी कर चुकी है। बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिल्ली शराब नीति में गड़बड़ी होने की बात कही थी।
Tags: Delhi, Home Ministry, Excise Department, Suspended
Courtesy: Live hindustan
फोटो: India TV News
मणिपुर में मोबाइल डेटा सेवाएं 5 दिन के लिए निलंबित, दो जिलों में धारा 144 लागू
विशेष सचिव (गृह) एच ज्ञान प्रकाश द्वारा अगस्त 6 को जारी आदेश में मणिपुर में मोबाइल डेटा सेवाओं को पांच दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है। आदेशानुसार कुछ असामाजिक तत्व जनता को भड़काने वाले भड़काऊ भाषणों को प्रसारित करने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग कर रहे हैं। बिष्णुपुर में एक वैन में आग लगाने के बाद राज्य में तनावपूर्ण सांप्रदायिक और अस्थिर कानून व्यवस्था की स्थिति पैदा होने के बाद सरकार… read-more
Tags: Manipur, mobile data services, Suspended, section 144 imposed
Courtesy: NDTV Hindi
फोटो: Zee News
पश्चिम बंगाल में कैश के साथ गिरफ्तार झारखंड के 3 विधायकों को कांग्रेस ने किया निलंबित
झारखंड कांग्रेस के महासचिव और प्रभारी अविनाश पांडे ने घोषणा करते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी ने आज झारखंड के तीन विधायकों को निलंबित कर दिया, जिन्हें पश्चिम बंगाल पुलिस ने कल हावड़ा में भारी मात्रा में नकदी के साथ गिरफ्तार किया था। उन्होंने कहा, "तीनों विधायकों को, जिन्हें कल नकदी के पहाड़ के साथ पकड़ा गया था, उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।"
Tags: Jharkhand, congress mlas, Suspended, huge cash recovered
Courtesy: Lokmat News
फोटो: India TV News
खराब मौसम के कारण आई अमरनाथ यात्रा में रूकावट, आज भी रहेगी स्थगित
अधिकारियों ने आज सुबह घोषणा करते हुए बताया कि दोनों मार्गों पर खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा दिन भर के लिए स्थगित रहेगी। अधिकारियों ने कहा कि, बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों पर खराब मौसम के कारण, तीर्थयात्रियों को आज गुफा की तरफ जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी, और तीर्थयात्री जम्मू से घाटी की ओर नहीं बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि बाद में स्थिति की समीक्षा की जाएगी।
Tags: Amarnath Yatra, Suspended, bad weather, pahalgam
Courtesy: News Nation
फोटो: Jansatta
भ्रष्टाचार के आरोप में अरविंद केजरीवाल के कार्यालय में तैनात उप सचिव निलंबित: दिल्ली
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने भ्रष्टाचार के आरोप में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय में तैनात उप सचिव को निलंबित कर दिया है। निलंबित अधिकारी की पहचान प्रकाश चंद्र ठाकुर के रूप में हुई है। इसके अलावा, एलजी ने दो उप-मंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) को भी निलंबित कर दिया है, जिनके नाम हर्षित जैन (वसंत विहार) और देवेंद्र शर्मा (विवेक विहार) हैं। उपराज्यपाल ने उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने का भी आदेश दिया है।
Tags: deputy secretary, Arvind Kejriwal, Suspended, Corruption charges
Courtesy: ABP Live
फोटो: News18 Hindi
6 साल के लिए भाजपा पार्टी से निष्कासित हुए कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया है। बीजेपी ने हरक सिंह रावत को अनुशासनहीनता के मामले में छह साल के लिए बर्खास्त किया है। सूत्रों के मुताबिक हरक सिंह रावत अपनी सीट बदलना चाह रहे थे। साथ ही अपनी बहू के लिए भी टिकट मांग रहे थे। लेकिन बीजेपी हाई कमांड ने उनकी डिमांड खारिज कर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाना बेहतर समझा।
Tags: BJP Government, Suspended, cabinet minister
Courtesy: Zee News
फोटो: India TV Newss
राज्यसभा के 12 संसद निलंबित, शेष शीतकालीन सत्र में नहीं ले सकेंगे हिस्सा
संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत के पहले दिन ही विपक्ष को बड़ा झटका लगा है। नवंबर 29 को राज्यसभा के 12 सांसदों को संसद के शेष शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया गया है। निलंबित हुए सांसदों में से कांग्रेस के छह, सीपीआई और सीपीएम के एक, जबकि टीएमसी और शिवसेना के दो-दो सांसद शामिल हैं। इन सभी सांसदों को संसद के मॉनसून सत्र में हंगामे और अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित किया गया है।
Tags: winter session of parliament, Suspended, rajya sabha, politics
Courtesy: News24