फोटो: Mint
दिल्ली में फिर मिला संदिग्ध बैग, जांच हुई शुरू
दिल्ली पुलिस के सीमापुरी इलाके में संदिग्ध बैग मिला है जिसके बाद इलाके में हड़कंप और दशहत मच गई है। बैग की जांच पड़ताल शुरू कर दी है है। पुलिस को इसमें विस्फोटक होने का शक है। एनएसजी और बम निरोधक दस्ता भी मौके पर मौजूद है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। अब रोबोट से भी इस बैग की जांच करवाई जाएगी। इससे पूर्व दिल्ली में दो बार संदिग्ध बैग मिल चुके है।
Tags: Delhi, Delhi Crime, Suspicious Bag
Courtesy: News 18 Hindi