PM Narendra Modi

फोटो: Hindustan Times

पीएम मोदी करेंगे स्वच्छ भारत अभियान और अटल मिशन के दूसरे चरण का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्टूबर एक को स्वच्छ भारत अभियान और अटल मिशन के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे। इस मिशन के तहत सभी शहरों को कचरा मुक्त होने तथा जल संरक्षण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए शुरू किया गया है। मिशन के इस दूसरे चरण को भारत में तेजी से बढ़ते शहरीकरण की चुनौतियों का प्रभावी ढंग से समाधान करते हुए वर्ष 2023 तक सतत विकास लक्ष्य को हासिल करने के लिए शुरू किया जाएगा।

शुक्र, 01 अक्टूबर 2021 - 03:50 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Swacchh Bharat Mission, Sustainable Development, PM Narendra Modi, National

Courtesy: Hindustan

Coca-Cola-Plastic Bottles

फोटोः Dieline

कोका-कोला ने इको-फ्रेंडली बनने की ओर उठाया कदम, बनाएगी कागज़ की बोतलें

इको-फ्रेंडली पहल का समर्थन करते हुए, कोका-कोला कागज की बोतलों के निर्माण पर परीक्षण कर रही है। यह विचार कोका-कोला के "वर्ल्ड विदाउट वेस्ट सस्टेनेबल पैकेजिंग गोल" का हिस्सा है। कथित तौर पर, बोतलों को कार्बोनेटेड रखनें के लिए एक सस्टेनेबल सोर्स से लायी लकड़ी और एक जैव-आधारित पदार्थ से बनाया गया है। यह तकनीक कोका-कोला की शोध टीम और डेनिश कंपनी पाबोको साथ मिलकर विकसित कर रही है। बता दें कि कोका-कोला दुनिया का सबसे बड़ा प्लास्टिक प्रदूषक है।

शुक्र, 19 फ़रवरी 2021 - 07:07 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: COCA-COLA, Sustainable Development, sustainable packaging, World Without Waste

Courtesy: NEWS18