फोटो: TOI
महिंद्रा जुलाई 30 से नई लॉन्च की गई स्कॉर्पियो-एन एसयूवी के लिए बुकिंग करेगी शुरू
महिंद्रा एंड महिंद्रा जुलाई 30 से नई लॉन्च की गई स्कॉर्पियो-एन एसयूवी के लिए बुकिंग शुरू कर देगी। इसकी बुकिंग सुबह 11 बजे से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और महिंद्रा डीलरशिप पर शुरू होगी। इसे 21 हजार रुपये के साथ बुक किया जा सकता है। हालांकि, डिलीवरी सितंबर 26 से होगी। कार निर्माता ने पहले ही अपने सभी पेट्रोल और डीजल वेरिएंट की कीमतों का खुलासा कर दिया है।
Tags: Mahindra, Scorpio, SUV, Delivery
Courtesy: Amar ujala
फोटो: TOI
किआ भारत में अपनी एसयूवी किआ सेल्टॉस को नए अवतार में करेगी पेश
किआ अपनी पॉप्युलर एसयूवी किआ सेल्टॉस को नए अवतार में भारतीय बाजार में पेश करने जा रही है। आने वाले कुछ महीनों में इस अपडेटेड मॉडल को भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह कार पैनारॉमिक सनरूफ और 6 एयरबैग जैसी कई खूबियों के साथ आने वाला है। इसके अलावा इसमें 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, एयर प्यूरिफायर, रियर सीट वाले पैसेंजर्स के लिए एसी वेंट और 360 डिग्री सराउंड कैमरा जैसे फीचर्स हैं।
Tags: Kia, Seltos, SUV, Launch, India
Courtesy: News18
फोटो: MSN
महिंद्रा की पहली इलेक्ट्रिक कार सितंबर में होगी लॉन्च
महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी अब सितंबर के महीने में इलेक्ट्रिक वीकल सेगमेंट में एंट्री करेगी। सितंबर के महीने में Mahindra eXUV 400 कार लाएगी। महिंद्रा देश में इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में शीर्ष पर पहुंचने के लिए काम कर रही है। इसमें शानदार डिजाइन, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, स्ट्रॉन्ग बैटरी की सुविधा होगी। कंपनी अगस्त 15 को ब्रिटेन में तीन इलेक्ट्रिक एसयूवी भी अनवील करने वाली है। इलेक्ट्रिक एसयूवी में कई शानदार फीचर्स होंगे।
Tags: Mahindra, SUV, Electric Vehicle, Electric Car
Courtesy: news 18
फोटो: Cartoq
मर्सिडीज-बेंज इंडिया भारत में अपनी SUV EQB ऑल इलेक्ट्रिक करेगी लॉन्च
मर्सिडीज-बेंज इंडिया भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मर्सिडीज इस साल के आखिर में अपनी ऑल इलेक्ट्रिक EQB SUV को लॉन्च करने वाली है। यह भारत में दो वेरिएंट्स के साथ लॉन्च की जा सकती है। EQB ऑल इलेक्ट्रिक SUV के दोनों वेरिएंट्स को 66.5kWh बैटरी पैक और डुअल-इलेक्ट्रिक मोटर से लैस किया जाएगा। यह इलेक्ट्रिक SUV एक बार फुल चार्ज होने पर 423km तक की रेंज दे सकती है। इसकी कीमत 60 लाख से 70 लाख रुपये होगी।
Tags: Mercedes, Benz, EQB, SUV, India
Courtesy: Jagran
फोटो: Gaadiwaadi
मारुति सुजुकी घरेलू बाजार में जल्द अपनी मिड रेंज SUV करेगी लांच
मारुति सुजुकी घरेलू बाजार में जल्द अपनी मिड रेंज SUV लांच करने जा रही है। इस समय कंपनी टोयोटा के साथ मिलकर एक नई SUV पर काम कर रही है, जो कि बाजार में आने के बाद सीधे तौर पर Hyundai Creta को टक्कर देगी। इसका कोडनेम (YGF) इस्तेमाल किया जा रहा है। फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल को शामिल किया जा सकता है।
Tags: Maruti, Suzuki, Mid Range, SUV, Toyota
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: Carwale
मर्सिडीज-बेंज दस लाख पुराने वाहनों को ले रही है वापस
जर्मन कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ब्रेकिंग सिस्टम के साथ संभावित समस्या के कारण दुनिया भर में लगभग दस लाख पुराने वाहनों को वापस ले रही है। KBA के एक बयान में कहा गया है कि SUV सीरीज़ ML और GL और R-क्लास लक्ज़री मिनीवैन की 2004 और 2015 के बीच निर्मित कारों को वापस लिया जा रहा है। KBA ने बताया कि दुनिया भर में 993,407 वाहनों को वापस लिया जा रहा है, जिसमें लगभग 70,000 जर्मनी से हैं।
Tags: Jermany, Car, Mercedes, SUV
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Cartoys
हुंडई वैश्विक बाजार में जल्द लॉन्च करेगी Creta N-Line
हुंडई ने लोकप्रिय 'एन लाइन' क्रेटा का एक टीज़र जारी किया है। क्रेटा एन लाइन एसयूवी को शुरू में अन्य देशों में रोल आउट करने से पहले दक्षिण अमेरिकी बाजार में लॉन्च किया जाएगा। एन लाइन' लोगो कार के विभिन्न बॉडी पार्ट्स जैसे सीट, गियर नॉब और स्टीयरिंग व्हील पर देखा जाएगा। ह्युंडई बेहतर स्टीयरिंग फीडबैक के लिए सस्पेंशन सेट-अप में बदलाव कर सकती है। क्रेटा के भारत में लॉन्च की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।
Tags: Hyundai, Creta, SUV, Launch
Courtesy: Navbharat Times
फ़ोटो: Carwale
टोयोटा फॉर्च्यूनर को भारत में जल्द करेगी लांच, हाइब्रिड होगी ये शानदार एसयूवी
Toyota एक डीजल हाइब्रिड पावरट्रेन पर काम कर रही है, अब यह पता चला है कि यह एक माइल्ड-हाइब्रिड टर्बो डीजल पावरट्रेन होगा। फॉर्च्यूनर माइल्ड-हाइब्रिड डीजल वेरिएंट ब्रेकिंग और डिसीलरेशन के दौरान काइनेटिक एनर्जी को इलेक्ट्रिक एनर्जी में बदलने में सक्षम होगा। फॉर्च्यूनर माइल्ड-हाइब्रिड डीजल वेरिएंट को टॉप-स्पेक लेजेंडर वेरिएंट से कम कीमत पर आएगा। फॉर्च्यूनर जीआर स्पोर्ट की तरह ही इस कार को भी 18 इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स के साथ भी मार्केट में… read-more
Tags: Fortuner, Hybrid, Toyota, SUV
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: Carwale
Honda ने नई जनरेशन CR-V SUV का टीजर किया जारी, दमदार खूबियों से लैस होगी यह गाड़ी
जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा अपनी नई जनरेशन की होंडा CR-V SUV को जल्द ही वैश्विक बाजारों में पेश करेगी। अब कंपनी ने कार की टीजर को जारी कर दिया है। नई SUV की लंबाई 4,703 मिमी, चौड़ाई 1,866 मिमी और कद 1,680 मिमी होने वाला है। व्हीलबेस की बात करें तो ये 39 मिमी बढ़कर 2,701 मिमी हो गया है। इनमें पहला 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा जो संभवतः ईःएचईवी हाइब्रिड सिस्टम से लैस होगा।
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: MotorOctane
महिंद्रा की नई स्कोर्पियो जून 27 को होगी लांच, Scorpio N होगा नाम
महिंद्रा ऑटो अपनी न्यू जेनरेशन स्कॉर्पियो को 27 जून को भारतीय बाजार में पेश करने वाली है । कंपनी ने आज इस गाड़ी की ऑफिशियल पिक्चर जारी करते हुए एक्सटीरियर डिजाइन का खुलासा किया। फीचर्स की बात करें तो, कार में नए बड़े टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, सनरूफ और इस तरह के कई लग्जरी फीचर्स मिलने वाले हैं। नई स्कॉर्पियो के लिए उसी इंजन विकल्प का इस्तेमाल होगा, जो वर्तमान में थार और XUV700 में इस्तेमाल किया जा रहा है… read-more
Tags: Mahindra, Scorpio, SUV, Launch
Courtesy: Carandbike