फोटो: One India
भारतीय सेना चीन सीमा के लिए ख़रीदगी 12 और 'स्वाति' हथियार खोजने वाले मेड-इन-इंडिया रडार
चीन के मोर्चे पर भारतीय सेना को एक बड़ा बढ़ावा देने के लिए, बल ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित 12 स्वाति हथियार खोजने वाले रडार खरीदने के लिए रक्षा मंत्रालय को एक प्रस्ताव रखा है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना ने लगभग 1,000 करोड़ रुपये के स्वाति डब्ल्यूएलआर के इस प्रस्ताव को शुरू किया है। इसे उच्च स्तरीय रक्षा मंत्रालय की बैठक में विचार के लिए रखा जाएगा।
Tags: भारतीय सेना, Made in India, swathi weapon, radars, china border
Courtesy: Amar Ujala News