White dwarf Star

फोटोः TV9 Bharat

वैज्ञानिकों ने रिकॉर्ड की सफेद बौने तारे की दुर्लभ घटना

अंतरिक्ष वैज्ञानिकों द्वारा पृथ्वी से 1,400 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित एक सफेद बौने तारे की घटना को रिकॉर्ड किया गया है। यह तारा हर 30 मिनट में किसी बल्ब की तरह ऑन और ऑफ होता है। खगोलविदों के अनुसार इससे पहले तारों का ऑन और ऑफ होने की घटना दिनों या महीनों में रिकॉर्ड किया गया था। इस घटना को डरहम यूनिवर्सिटी की टीम ने नासा के ट्रांजिटिंग एक्सोप्लैनेट सर्वे सैटेलाइट के डेटा से देखा है।

बुध, 20 अक्टूबर 2021 - 05:30 PM / by Surbhi Shaw

Tags: White dwarf Star, switching on and off, electric bulb, science news

Courtesy: navbharattimes