Protest against Court Verdict in Switzerland

फोटो: Business Insider India

जज के अमानवीय फैसले के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग: स्विट्ज़रलैंड

स्विट्ज़रलैंड में एक 17 साल की नाबालिग से 11 मिनट तक हुए रेप को कम अवधि का बताकर जज ने दोषी की सजा 51 महीने से घटाकर 36 महीने की कर दी। जज के इस फैसले से लोगों में काफी आक्रोश है। जगह-जगह लोग सड़कों पर उतरकर जज के फैसले का विरोध कर रहे हैं। स्विट्ज़रलैंड के बड़े राजनेताओं ने भी जज के इस अमानवीय फैसले पर नाराजगी जताई है। 

बुध, 11 अगस्त 2021 - 09:30 AM / by अमन शुक्ला

Tags: Switzerland Court, protest, Rape Case, World

Courtesy: Aaj Tak News

Caster Semenya

फोटो: The Guardian

स्विट्ज़रलैंड की सुप्रीम कोर्ट ने किया खिलाड़ी सेमेन्या की याचिका को नामंज़ूर

दो बार ओलंपिक चैंपियन रह चुकी, कास्टर सेमेन्या ने टेस्टोस्टेरोन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसको अब स्विट्ज़रलैंड के उच्चतम न्यायलय ने नामंज़ूर कर दिया है। इस फैसले के कारण, सेमेन्या अगर दवाइयां लेने या ऑपरेशन करवाने के लिए तैयार नहीं होती हैं, तो वो अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलिंपिक खेलों में अपने गोल्ड मेडल का बचाव नहीं कर सकेंगी। सेमेन्या ने कहा है कि, ''मैं इस फैसले से बेहद निराश हूं लेकिन मैं किसी तरह की दवाइयां… read-more

बुध, 09 सितंबर 2020 - 03:40 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Caster Semenya, Olympics, Switzerland Court, Testosterone Rule

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR