फोटोः Patrika
इजराइल में समुद्र की तलहटी से मिली 900 वर्ष पुरानी तलवार
इजराइल में समुद्र के उत्तरी तट पर एक तलवार मिली है। इसकी खोज अटलिट के रहने वाले श्लोमी काटजिन कार्मेल द्वारा की गई है। प्राचीन वस्तुओं के प्राधिकरण के अनुसार यह तलवार 900 वर्ष पुरानी है, जो इजरायल की सरजमीं पर युद्ध लड़ने वाले किसी सैनिक की हो सकती है। इस ऐतिहासिक तलवार को प्राचीन वस्तुओं के ऑफिस के राष्ट्रीय कोष विभाग में रखा गया है। तलवार को साफ कर उसका अध्ययन कर उसे प्रदर्शन के लिए रखा जाएगा।
Tags: sword found, Israel, sea, World news
Courtesy: Newsnationtv