Flood

फोटो: BBC

ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े शहर सिडनी मूसलाधार बारिश से 32000 लोग घर छोड़ने पर मजबूर

ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े शहर सिडनी और उसके आस-पास के इलाकों में बाढ़  के कारण सैकड़ों घरों में पानी भर गया है और करीब 32,000 से अधिक लोग घर छोड़ने पर मजबूर हैं। न्यू साउथ वेल्स आपदा सेवा प्रबंधक एश्ले सुलिवन ने बताया कि आपात प्रतिक्रिया दलों ने सिडनी में घरों या कारों में पानी भर जाने के कारण फंसे लोगों को बचाने के लिए रात भर में 100 से अधिक जगह बचाव कार्य किए हैं।

मंगल, 05 जुलाई 2022 - 04:31 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Australia, Sydney, Flood, Heavy Rain

Courtesy: News18

Surrendered

फोटो: Deccan Herald

1992 से फरार चल रहे अपराधी ने अचानक किया सरेंडर: सिडनी

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में पिछले 30 सालों से फरार चल रहे डोरको डेसिक ग्राफ्टन ने सितंबर 18 को सिडनी के एक पुलिस स्टेशन में सरेंडर कर दिया। डोरको को 1991 में अवैध तरीके से भांग की खेती करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद वो 1992 में जेल तोड़कर फरार हो गया। कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में उसकी नौकरी और घर छिन जाने पर उसने सरेंडर करने का फैसला लिया।  

मंगल, 21 सितंबर 2021 - 10:50 AM / by अमन शुक्ला

Tags: Surrendered, Sydney, Human Interest stories

Courtesy: Zee News Hindi

Free pizza distribute in Sydney

फ़ोटो: Zee News

सिडनी में कोरोना टेस्टिंग कराने वालों को मिल रहा है फ्री पिज़्जा

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में कोरोना टेस्टिंग कराने के लिए लाइन में लगे लोगो को फ्री पिज़्ज़ा दिया जा रहा है। दरअसल ग्लेन मेजी नाम के शक़्स ने जब लोगो  को टेस्टिंग के लिए लाइन में लगे हुये देखा तब उनके दिमाग मे ये करने का आइडिया आया। ग्लेंन बताते हैं कि, मैंने बहुत ज्यादा नहीं सोचा था, मैंने बस लोगों को ठंड में इंतजार करते देखा और इसे करने का फैसला किया, मुझे इतना ध्यान मिलने की उम्मीद नहीं थी।

शनि, 26 जून 2021 - 07:16 PM / by अजहर फारूक

Tags: Australia, Sydney, कोविड-19 टेस्ट, Pizza

Courtesy: Zee News

IND Vs AUS

फोटो: FirstPost

IND Vs AUS: टीम ऑस्ट्रेलिया ने कुल 12 रनो से जीता मैच, सीरीज भारत के नाम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दिसंबर 8 को आखिरी मैच सिडनी में खेला गया। टीम ऑस्ट्रेलिया ने कुल 12 रनो से मैच जीत लिया, परंतु टीम इंडिया टी20 सीरीज में 2-1 स्कोर बनाकर सीरीज को अपने नाम कर चुकी है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया। टीम ऑस्ट्रेलिया ने 186 रन बनाए थे लेकिन, भारत केवल 174 रन ही बना सकी।

मंगल, 08 दिसम्बर 2020 - 06:52 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Cricket, ind vs aus, T20 Cricket, Sydney

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR