cotton clothes

फोटो: The Times of India

कॉटन की कीमत बढ़ने के बाद ब्रांडेड कपड़ों की कीमत बढ़ेगी

कॉटन के कपड़ों को खरीदने के लिए अब ग्राहकों को अधिक धनराशि खर्च करनी होगी। जल्द बी ब्रांडेड कपड़ों की कीमत महंगी होगी। इससे पूर्व दिसंबर 2021 में भी इन कपड़ों की कीमत बढ़ी थी। जानकारी है कि शॉपर्स स्टॉप, सेलियो, जैसे बड़े ब्रांड्स के कपड़े अधिक महंगे हो सकते हैं। बता दें कि बीते वर्ष की अपेक्षा कॉटन की कीमत में 45% का उछाल आया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत बढ़ने के बाद कंपनियों ने ये फैसला किया है।

शुक्र, 06 मई 2022 - 06:45 PM / by रितिका

Tags: business, Businessman, synthetic clothes

Courtesy: News 18 Hindi

Plastic Toys

फोटोः Quora

घर पर उपयोग होने वाले खिलौनों और कपड़ों से हो सकता है कैंसर

ब्रिटेन की पोर्ट्समाउथ यूनिवर्सिटी की एक स्टडी के अनुसार खिलौनों और कपड़ों के जरिए हर दिन 7000 माइक्रो प्लास्टिक कण बच्चों एवं व्यस्कों के शरीर में सांसो की सहायता से जाते है। यह कण तंबाकू जैसे ही जहरीले हैं, जिससे कैंसर जैसे बीमारियां होती है। स्टडी के मुताबिक माइक्रो प्लास्टिक कण शरीर में 100 गुना ज्यादा क्षमता से पहुंचता है। ये शरीर के मेटाबॉलिज्म और इम्यूनिटी पर भी असर डालते है। शरीर में भी ये टूटते नहीं है।

शुक्र, 12 नवंबर 2021 - 08:56 AM / by Surbhi Shaw

Tags: cancer risk, synthetic clothes, plastic toy, study reports, science news

Courtesy: ZEE News