migrants death

फोटो: Arab News

लेबनान में हुआ हादसा, प्रवासियों को ले जा रही नाव के डूबने से 77 की मौत

लेबनान में प्रवासियों को ले जा रही नांव सीरियाई तट पर डूब गई है, जिससे 77 लोगों की मौत हो गई है। सीरिया के स्वास्थ्य मंत्री ने ये जानकारी दी है। बता दें कि लेबनान वर्ष 2019 से ही विश्व बैंक द्वारा आधुनिक समय में काफी खराब वित्तीय संकट से ग्रस्त है। माना जा रहा है कि लेबनान इन दिनों अवैध प्रवास के लिए लॉन्चपैड बन गया है।

शनि, 24 सितंबर 2022 - 07:20 PM / by रितिका

Tags: Lebanon, syria, Death, Migrants

Courtesy: NDTV News

blast

फोटो: Mathrubhumi English

उत्तर सीरिया में रॉकेट से हुआ हमला, 15 लोगों की हुई मौत

तुर्किश लड़ाकों ने उत्तरी सीरिया के अल बाब शहर में हवाई हमला किया जिसमें 11 सीरियाई सैनिकों की मौत हुई है। इस हमले में अमेरिका समर्थित कुर्दिश लड़ाकों की मौत भी हुई है। इस हादसे में कुल 15 लोग मारे गए और कई घाटल हुए है। ये जानकारी सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने दी है जो युद्ध पर निगरानी रखने वाला समूह है। ऑब्जर्वेटरी ने इसके लिए सीरियाई सेना को जिम्मेदार ठहराया है।

शनि, 20 अगस्त 2022 - 08:20 PM / by रितिका

Tags: syria, Turkish fighters, Attack, Rocket attac

Courtesy: Zee News

Zubair

फोटो: Lawtrend

ऑल्ट न्यूज के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर को मिलती थी पाकिस्तान सीरिया से फंडिंग

फैक्ट चेक वेबसाइट ऑल्ट न्यूज के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर को पाकिस्तान और सीरिया से फंडिंग मिलती थी। यह दावा दिल्ली पुलिस ने किया है। पुलिस का कहना है कि जुबैर को पाकिस्तान और सीरिया से विदेशी चंदा मिले हैं। उन्होंने एफआईआर दर्ज होने के बाद अपने फोन का डाटा डिलिट किया है। जुबैर के केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की भी एंट्री हो सकती है क्योंकि पुलिस ने उनके बैंक खातों की जानकारी ईडी को दी है। एफआईआर की कॉपी भी ईडी को भेजी गई है। 

शनि, 02 जुलाई 2022 - 02:23 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Alt Phone, Md Jubair, funding, Pak, syria, ED

Courtesy: Hindustan

Soldiar

फ़ोटो: The Financial Times

सीरिया में सेना के बस पर हमले में 13 सैनिकों की मौत, दो घायल

उत्तरी सीरिया में सेना की एक बस पर किये गये हमले में 13 सैनिकों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गये। यह हमला रक्का प्रांत में किया गया, जो कभी चरमपंथी संगठन ‘इस्लामिक स्टेट’ के कब्जे में था। हमले की अभी किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन  हमले के पीछे आईएस आतंकियों का हाथ हो सकता है। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि आइएस के स्लीपर सेल ने घात लगाकर रेगिस्तानी इलाकों में हिट-एंड-रन हमले करते हैं।'

सोम, 20 जून 2022 - 04:25 PM / by Pranjal Pandey

Tags: syria, terrorist, Attack, Bus, Soldiar

Courtesy: Jagran

Qureshi

फोटो: BBC

अमेरिकी सेना के डर से आतंकी संगठन के सरगना ने खुद को बम से उड़ाया

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फरवरी तीन को ट्वीट कर बताया कि अमेरिकी सेना के ऑपरेशन से डरकर सीरिया में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के सरगना अबू इब्राहिम अल हाशिमी अल कुरैशी ने खुद को बम से उड़ा लिया है। जो बाइडेन ने इसे कायरता बताया है। कुरैशी तुर्की सीमा के पास एक शहर में तीन मंजिला बिल्डिंग में रह रहा था। हालांकि अमेरिकी सेना के ऑपरेशन का पता चलने के बाद… read-more

शुक्र, 04 फ़रवरी 2022 - 07:20 PM / by रितिका

Tags: islamic state, syria, Iraq

Courtesy: AajTak news

Airstrike

फोटो: The Indian Express

सीरिया ने इजराइल पर लगाया हवाई हमले का आरोप

सीरिया ने बृहस्पतिवार को इजराइल पर मध्य प्रांत में एक हवाई हमला करने का आरोप लगाया है। पहचान ना बताने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि एयर डिफेंस ने गुरुवार तड़के हुए हमले में अधिकांश मिसाइलों को मार गिराया। इजराइल कई साल से ईरान से जुड़े सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहा है, पिछले कुछ दिनों में दूसरी बार सीरिया ने इजराइल पर हमले का आरोप लगाया है वहीं,इजराइल ऐसे किसी हमले से इनकार करता रहा है।

गुरु, 22 जुलाई 2021 - 08:40 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Israel, syria, Missile, Airstrike

Courtesy: Republic bharat

America Airstrike On Syria and Iraq

फोटो: The Guardian

इराक और सीरिया में अमेरिका ने की एयर स्ट्राइक

इराक और सीरिया में इजराइल के लिए खतरा बनते जा रहे ईरान समर्थित मिलिशिया समूहों के ठिकानों पर अमेरिका ने हवाई हमले किए हैं। जून की शुरुआत में इराक में हुए रॉकेट हमले में एक अमेरिकी सैनिक और अन्य गठबंधन सैनिकों के घायल होने पर अमेरिका की ओर से यह जवाबी कार्रवाई की गई। अमेरिका के प्रेस सेक्रेटरी जॉन किरबी ने इसकी जानकारी दी। हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। 

सोम, 28 जून 2021 - 10:40 AM / by अमन शुक्ला

Tags: Iraq, syria, America, Air Strike, World

Courtesy: News 18 Hindi

Foreign minister of syria

फ़ोटो: Navbharat

सीरिया के विदेश मंत्री ने तुर्की को कहा मानवता के खिलाफ अपराध का दोषी

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र में आयोजित एक बैठक में सीरिया के विदेश मंत्री वालिद अल-मोआलेम ने तुर्की पर आरोप लगाते हुए तुर्की को आतंक का प्रायोजक बताया है। विदेश मंत्री ने अपने रिकार्डेड संदेश में यह भी कहा कि कोरोना के ऐसे भीषण काल में तुर्की ने जलापूर्ति बंद कर दी है जो मानवता के खिलाफ होने के साथ एक जघन्य अपराध भी है। उन्होंने कहा तुर्की का वर्तमान शासन वैश्वी कानूनों के अंतर्गत ग़ैरकानूनी है। हालांकि तुर्की ने अपने ऊपर लगे आरोपों… read-more

मंगल, 29 सितंबर 2020 - 08:29 AM / by आकाश तिवारी

Tags: syria, Turkey, United Nations

Courtesy: AMARUJALA NEWS

American Army

फोटो : सोशल मीडिया

रूस को टक्कर देने के इरादे से अमेरिका ने सीरिया में सैन्य बल और वाहनों की संख्या बढ़ाई

रूस को कड़ी चुनौती देने के इरादे से अमेरिका ने अपने सैनिकों को बख्तरबंद गाड़ियों के साथ पूर्वी सीरिया में तैनात कर दिया है। कुछ दिन पहले रूस और अमेरिका के सैन्य वाहनों में टक्कर हुई थी जिसमें चार अमेरिकी सैनिक घायल हो गए थे। नाम ना छापने की शर्त पर एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि यहां सैनिकों की तैनाती रूस के लिए स्पष्ट संकेत है कि वह अमेरिका और उसके सहयोगियों के खिलाफ किसी भी प्रकार की उत्तेजक कार्रवाई से बचे।

शनि, 19 सितंबर 2020 - 02:20 PM / by अमर नाथ झा

Tags: American Army, syria, Russia, America

Courtesy: Amar Ujala

Arab Gas Pipeline Blast

फोटो: Bloomberg

सीरिया के अरब गैस पाइपलाइन धमाके से पुरे देश में हुआ अंधेरा, आतंकी हमले की आशंका

सीरिया से गुज़रने वाली अरब गैस पाइपलाइन में धमाका हुआ जिसकी वजह से पुरे देश में ब्लैकआउट हो गाया। हालाँकि बाद में कुछ पावर स्टेशनो को फिर से कनेक्ट कर बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी गई। सीरिया के ऑयल मिनिस्टर अली घानम का कहना है की धमाके के पीछे का कारण आतंकी गतिविधि भी हो सकती है। पुरे मामले की जाँच की जा रही है।  

सोम, 24 अगस्त 2020 - 06:18 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: syria, blast, Arab gas pipeline

Courtesy: Zee News