फोटो:FGN News
भारत ने जीता दूसरा टी20 वार्म अप मैच, कार्तिक की कप्तानी में हर्षल का दमदार प्रदर्शन
भारतीय टीम ने दिनेश कार्तिक की कप्तानी में टी20 का वार्मअप मैच 10 रनों से जीत लिया है। पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने नॉर्थम्पटनशायर को 150 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में 139 रनों पर ही विरोधी टीम सिमट गई। मैच में हर्षल पटेल ने 36 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से अर्धशतक जड़ा। कप्तान कार्तिक ने 34 रन बनाए। गेंदबाजों का प्रदर्शन भी अच्छा रहा।
Tags: T-20
Courtesy: ABP Live
फोटो: Zee News
भारत नहीं पाकिस्तानी टीम पर होगा विश्व कप की जीत का दबाव : गौतम गंभीर
यूएई और ओमान में अक्टूबर 17 से शुरु होने जा रहे आईसीसी टी–20 विश्व कप मुकाबले को लेकर भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर का कहना है कि भारत पाकिस्तान से ज्यादा बेहतर है। हालांकि दोनों टीमों के बीच अक्टूबर 24 को होने वाले मुकाबले को लेकर पाकिस्तान पर जीत को लेकर भारी दबाव होगा। साथ ही उन्होंने किसी भी टीम को कम ना आंकने की बात कहीं है। भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला अक्टूबर 24 को होगा।
Tags: Gautam Gambhir, ICC, T-20, UAE
Courtesy: India.com
फोटो: DNA India
भारत में टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर हो सकता है बड़ा फैसला
भारत में टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर जल्द बड़ा फैसला आ सकता है। इसपर चर्चा करने के लिए बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली जून 14 को मुंबई पहुंच चुके हैं। भारत में टूर्नामेंट का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में होना है, लेकिन कोरोना के खतरे को देखते हुए इसे यूएई में कराने पर चर्चा चल रही है। बता दें, आईसीसी ने भारत को जून 28 तक इस मामले में फैसला लेने को कहा है।
Tags: sorav ganguly, BCCI, ICC, T-20, World Cricket, Indian Cricketer
Courtesy: News18
फोटो: WP Zone
आईपीएल पर घिरे संकट के बादल, आईसीसी के फैसले पर टिका आयोजन
आईपीएल 2021 को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अक्टूबर 15 तक कराना चाहता है, लेकिन आईसीसी अक्टूबर 10 से ज्यादा का समय नहीं देना चाहता। बीसीसीआई बचे हुए 31 मैचों को यूएई में सितंबर 15 से अक्टूबर 15 के बीच कराना चाहता है पर टी-20 विश्व कप के 18 अक्टूबर से शुरू होने की संभावना है। ऐसे में आईपीएल-2021 के दूसरे चरण की विंडो को अक्टूबर 10 से आगे बढ़ाना मुश्किल है।
Tags: IPL, UAE, T-20, World Cup T20
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: Dawn
विश्व भर में हो रही टी-20 लीग्स इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए खतरा: फाफ डु प्लेसिस
फाफ डु प्लेसिस ने टी-20 लीग्स को इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए खतरा बताया है। डु प्लेसिस ने कहा, 'शुरुआत में साल में दो लीग होती थी, अब छह-सात लीग हो रही हैं'। डु प्लेसिस ने प्रशासकों को लीग और इंटरनेशनल क्रिकेट दोनों का अस्तित्व एक साथ कैसे संभव हो इसके लिए संतुलन बनाने की सलाह दी है। डु प्लेसिस ने चेताया कि, 'टी-20 लीग बड़े पैमाने पर खेले जाने से साल दर साल लीग की ताकत बढ़ रही है।'
Tags: Faf Du Plessis, IPL, PSL, T-20
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: India Tv
गावस्कर को रास आया टी-20 क्रिकेट, बोले- 'डिविलियर्स की तरह खेलना चाहता हूँ'
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर को क्रिकेट का छोटा फॉर्मेट टी-20 काफी रास आया है। उन्होंने इसकी तारीफ करते हुए कहा कि, 'यह कम समय में रिजल्ट देता है और एक्शन देखने का भी मौका मिलता है'। इसके अलावा गावस्कर ने कहा कि उन्हें एबी डिविलियर्स की बैटिंग काफी पसंद है और वह उनकी तरह खेलना चाहते हैं। डिविलियर्स की तारीफ करते हुए गावस्कर बोले- 'वो 360 डिग्री खेलते हैं और चीजों को काफी आसान बना देते हैं'।
Tags: AB De Villiers, Sunil Gavaskar, T-20, Cricket
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: IPLT20
IPL: कप्तान संजू सैमसन की जिम्मेदारी भरी पारी ने दिलाई राजस्थान रॉयल्स को अहम जीत
आईपीएल के अपने पांचवें मैच में दूसरी जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स अब अंक तालिका में छठे पायदान पर पहुंच गई है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर के नियमित अंतराल में विकेट गिरते चले गए और 20 ओवर के बाद बोर्ड पर महज 133 रन ही लगा पाए। केकेआर की और से राहुल त्रिपाठी ने सबसे अधिक 34 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए आईपीएल के सबसे महंगे खिलाडी क्रिस मौरिस जिन्होंने महज 24 रन देकर 4 अहम विकेट हासिल कर केकेआर की कमर… read-more
Tags: VIVO IPL, Rajasthan Royals, Kolkata Knight Riders, T-20
Courtesy: Brifly News
फोटो: The Federal News
T-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए चुने गए ये 9 शहर
भारत में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने 9 वेन्यू की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, धर्मशाला, अहमदाबाद और लखनऊ शहर शामिल हैं। वर्ल्ड कप फाइनल अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें, टी-20 वर्ल्ड कप पहले ऑस्ट्रेलिया में होने वाला था, जो कोरोना के चलते नहीं हो पाया था और अब भारत में इसका आयोजन किया जाएगा।
Tags: BCCI, T-20, World Cup T20, Indian Cricketer
Courtesy: Ndtv Hindi News
फोटो: Yahoo Cricket News
लम्बे समय के बाद मैदान में नज़र आएंगे इरफ़ान पठान
फिलहाल यूएई में आयोजित आईपीएल में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे भारतीय टीम के खिलाडी इरफ़ान पठान ने एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने बताया है कि, वो बहुत जल्द लंका प्रीमियर लीग में कैंडी टस्कर्स फ्रेंचाइजी की तरफ से खेलते दिखाई देंगे। इस टीम में और भी कई बड़े खिलाडी शामिल रहेंगे। वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल, कुसाल परेरा, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्लेंकेट भी खेल में शामिल रहेंगे।
Tags: Irfan Pathan, T-20, Chris Gayle, Lanka Premier League
Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR