फोटो: The Times of India
कार्तिक आर्यन को भूषण कुमार ने बताया सच्चा एंटरटेनर
कार्तिक आर्यन और टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार फिर से फैंस को गुदगुदाने के लिए तैयार हैं। कार्तिक को लेकर भूषण कुमार ने कहा कि वो एक सच्चे एंटरटेनर हैं। वो मेहनती अभिनेता है, जो फिल्म की मेकिंग, प्रमोशन और पोस्ट रिलीज तक हर इवेंट में शामिल होते है। हर फिल्म के लिए कार्तिक पूर्ण रूप से समर्पित रहता है। बता दें कि कार्तिक अब शहजादा में नजर आने वाले है, जिसकी शूटिंग की जा रही है।
Tags: T series, Bhushan Kumar, Karthik Aryan, bhool Bhulaiyaa 2
Courtesy: NDTV News
फोटो: Youtube
रिलीज़ हुआ सलमान खान के नए गाने 'मैं चला' का टीज़र
बॉलीवुड मेगास्टार सलमान खान के नए गाने मै चला का टीज़र रिलीज़ हो गया है। इस गाने में सलमान खान के साथ साउथ एक्ट्रेस प्रज्ञा जायसवाल, यूलिया वंतूर और सिंगर गुरु रंधावा नज़र आ रहे हैं। इस गाने को सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। सलमान खान का कहना है कि मुझे यूलिया और सभी के साथ काम करके अच्छा लगा। इस गाने को जनवरी 22 को टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा।
Tags: Salman Khan, Guru Randhawa, T series, Twitter
Courtesy: NDTV Hindi
फोटो: NCR News
विशाल और नुसरत फिर करेंगे छोरी 2 में काम, रिलीज हुआ मोशन पोस्टर
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा की हॉरर फिल्म छोरी 2 का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है। फिल्म के निर्माता टी सीरीज ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर रिलीज किया है। फिल्म को विशाल फुरिया ने निर्देशित किया है दोनों दूसरी बार साथ में काम कर रहे हैं। ये फिल्म वर्ष 2023 में रिलीज होगी। इसका पहला पार्ट अमेजन प्राइम पर नवंबर 26 को इस वर्ष रिलीज किया गया था, जिसकी… read-more
Tags: Nushrat Bharucha, Chhorii 2, T series
Courtesy: TV 9 Hindi
फोटो: Know Your Meme
रिकॉर्ड: टी सीरीज ने यूट्यूब पर पूरे किए 200 मिलियन सब्सक्राइबर्स
टी सीरीज ने यूट्यूब पर 200 मिलियन (20 करोड़) सब्सक्राइबर्स पूरे कर लिए हैं। टी सीरीज यूट्यूब का पहला ऐसा चैनल है जिसने 200 मिलियन सब्सक्राइबर्स पूरे किए हैं। टी सीरीज ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए एक ट्वीट भी किया है। बता दें कि वर्ष 1983 में मशहूर संगीतकार गुलशन कुमार ने टी सीरीज की स्थापना की थी। टी सीरीज अब तक 16 हजार से अधिक वीडियो अपलोड कर चुका है।
Tags: T series, Subscribers, Youtube, World Record
Courtesy: Jagran News
फोटो: The Print
भूषण कुमार रेप केस में नया मोड, टी सीरीज ने आरोप को बताया साजिश
टी सीरीज कंपनी के मालिक भूषण कुमार के खिलाफ बलात्कार के मामले में नया मोड़ आ गया है। टी सीरीज ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया है कि, डीएन नगर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी है। इस रिकॉर्डिंग के जरिए साफ हो सकता है कि महिला ने बड़ी रकम की वसूली में नाकाम रहने के कारण ये कदम उठाया है। कंपनी के मुताबिक महिला टी सीरिज में नौकरी कर चुकी है।
Tags: T series, Bhushan Kumar, Bollywood, Music industry
Courtesy: Amarujala News
फ़ोटो: DNA
भूषण कुमार ने की स्टार डांस कोरियोग्राफर सरोज खान की बायोपिक बनाने की घोषणा
मशहूर डांस कोरियोग्राफर सरोज खान की बायोपिक बनाने के लिए निर्देशक भूषण कुमार ने ऐलान कर दिया है। जिसमें उनकी जिंदगी के कुछ अनसुने पहलुओं को भी छुआ जा सकता है। पिछले साल 71 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक आने से सरोज खान का निधन हो गया था। सरोज खान के इशारों पर हिंदी सिनेमा के बहुत से दिग्गज कलाकार थिरके हैं। इनमें अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, गोविंदा, सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, श्रीदेवी जैसे कई सितारे शामिल रहे।
Tags: Saroj khan, Bhushan Kumar, T series, biopic
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: Deccan Herald
रिलीज़ हुआ प्रभास की नई मूवी 'राधे श्याम' का प्री-टीज़र
मशहूर अभिनेता प्रभास की फिल्म 'राधे श्याम' जल्द ही रिलीज़ होने वाली है, और अब इस फिल्म के निर्माताओं ने एक छोटा सा टीज़र शेयर किया है। फिल्म के निर्माताओं ने 'UV Creations' के इंस्टाग्राम अकाउंट के ज़रिये टीज़र में एक्टर प्रभास का 'लवर बॉय' लुक शेयर किया है, और लिखा कि 'यह वेलेंटाइन आप प्यार का गवाह बनेंगे।'। बता दें, कि… read-more
Tags: Prabhas, Radhe Shyam, teaser, T series
Courtesy: Jagran News