फोटो: Getty Images
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की अभिनेत्री ने निर्माता पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
"तारक मेहता का उल्टा चश्मा" अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने निर्माता असित कुमार मोदी और दो अन्य पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। असित कुमार मोदी ने दावों को झूठा बताते हुए कहा कि वह उन्हें और शो को बदनाम करने की कोशिश के लिए अभिनेत्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। जेनिफर ने परियोजना प्रमुख सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज पर यौन उत्पीड़न और एक महिला की मर्यादा भंग करने का आरोप लगाया।
Tags: taarak mehta ka ooltah chashmah, jennifer mistry bansiwal, Sexual Harassment
Courtesy: Dainik Savera Times
फोटो: Latestly
शैलेश लोढ़ा ने टीएमकेओसी निर्माताओं के खिलाफ की शिकायत; बकाया भुगतान नहीं करने का लगाया आरोप
तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने के लगभग एक साल बाद, शैलेश लोढ़ा ने कथित तौर पर लोकप्रिय सिटकॉम के निर्माताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार, लोढ़ा ने असित कुमार मोदी और उनके प्रोडक्शन हाउस पर उनके बकाये का भुगतान न करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया है। उन्होंने अपनी शिकायत में बकाया भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया है।
Tags: shailesh Lodha, files, complaint, taarak mehta ka ooltah chashmah, Makers
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: Navbharat Times
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तारक मेहता के किरदार में नज़र आएंगे सचिन श्रॉफ
बिग बॉस फेम सचिन श्रॉफ को कॉमेडी टीवी शो में 'मेहता साहब' की भूमिका निभाने के लिए चुना गया है। असित मोदी ने कहा, "हमने अपने शो में सचिन श्रॉफ को कास्ट किया है। वह शैलेश लोढ़ा की जगह आ रहे हैं और शूटिंग भी शुरू कर दी है। शैलेश के साथ हमने बीच का रास्ता खोजने की बहुत कोशिश की, लेकिन उन्होंने शो छोड़ दिया। दर्शक भी इंतजार नहीं कर सकते। मुझे उनके लिए शो में किसी को लाना है।"
Tags: taarak mehta ka ooltah chashmah, new cast, sachin shroff, shailesh Lodha
Courtesy: Idiva News
फोटो: IWMBuzz
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मेकर्स ने इन कलाकारों की तलाश पर लगाया ब्रेक
टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन और मेहता साहब की एंट्री की खबर जोरों पर थी। माना जा रहा था कि मेकर्स ने दोनों किरदारों के लिए नए चेहरों की तलाश शुरू की थी मगर अब इस तलाश पर ब्रेक लग गया है। शो के निर्माता असित मोदी ने हाल ही में कहा था कि दयाबेन का किरदार वापस लौटेगा जिसके बाद दर्शकों में खुशी थी। मेकर्स दयाबेन के लिए ऑडीशन ले रहे थे, जिसे रोका गया है।
Tags: taarak mehta ka ooltah chashmah, TMKOC, TV actor
Courtesy: Zee News
फोटो: Latestly
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की नई दयाबेन होंगी राखी विजन
सब टीवी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के दर्शक काफी लम्बे समय से दयाबेन को मिस कर रहे हैं, पर अब दर्शकों का इंतज़ार खत्म होने वाला है। बता दें कि मेकर्स ने नई दयाबेन को चुन लिया है। सूत्रों के अनुसार 90 के दशक के मशहूर धारावाहिक 'हम पांच' में स्वीटी माथुर का किरदार निभाने वाली लोकप्रिय अभिनेत्री राखी विजन को दयाबेन की भूमिका के लिए चुना गया है।
Tags: rakhi vision, new dayaben, taarak mehta ka ooltah chashmah
Courtesy: Palpal India
फोटो: Sarita Magazine
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में दया बेन की वापसी हुई कन्फर्म
मशहूर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के किरदार सुंदरलाल ने, पिछले तीन वर्षों से गायब 'दया बेन' की शो में वापसी की न्यूज़ कन्फर्म कर दी है। दया बेन के भाई का किरदार निभा रहे सुंदरलाल (किरदार) के अनुसार यह खबर सामने आई है कि वह शो में नया रियल स्टेट का बिजनेस शुरू करते हैं जिसे लेकर वह जेठालाल और दया बेन को पत्र लिखते हैं। इन एपिसोड्स के साथ ही दया बेन शो में वापसी करेंगी।
Tags: taarak mehta ka ooltah chashmah, daya ben, Disha Vakani, dilip joshi
Courtesy: Hindustan Samachar