Tiktok

फोटो: Latestly

न्यूयॉर्क ने लगाया सरकारी फोन, कंप्यूटर पर टिकटॉक पर प्रतिबंध

चीनी वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, टिकटॉक को एक बड़ा झटका देते हुए, न्यूयॉर्क ने अपने सरकारी कर्मचारियों को "राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा" बताते हुए एप्लिकेशन को अनइंस्टॉल करने का आदेश दिया है। एक बयान में, न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने पुष्टि की है कि ऐप शहर के तकनीकी नेटवर्क के लिए सुरक्षा खतरा पैदा करता है इसीलिए उनके प्रशासन ने सभी सरकारी मोबाइल फोन, कंप्यूटर और टैबलेट… read-more

गुरु, 17 अगस्त 2023 - 01:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: टिक टॉक, newyorks, bans, Chinese app, Government, Phones, computers

Courtesy: Jagran News

time-machine

फोटो: Samacharnama

टाईम ट्रेवलर का सनसनीखेज़ दावा, 2026 में तीन दिन के लिए छा जाएगा अंधेरा

सोशल मीडिया साइट टिकटॉक पर यूजर timetraveler2582 ने खुद को टाइम ट्रेवलर बताते हुए दावा किया है कि वो सन 2582 से घूमकर आया है। timetraveler2582 के अनुसार जून 6, 2026 को दुनिया 3 दिन के लिए अंधेरे में लुप्त हो जाएगी और किसी को भी रोशनी की तरफ देखना मना होगा। रोशनी के लिए लोग सिर्फ मोमबत्ती का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके बाद यूजर की फैन फॉलोइंग में इजाफा हुआ है। हालांकि उसने कोई सबूत पेश नहीं किया है।

गुरु, 06 मई 2021 - 05:40 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: टिक टॉक, Social Media, time traveler

Courtesy: Zee News

TikTok App

SearchEngine Journal

अमेरिका में ऑरैकल कम्पनी करने वाली है टिकटॉक एप का अधिग्रहण

सूत्रों ने बताया है कि, ''टिकटॉक का स्वामित्व रखने वाली कंपनी ने इस सौदे के लिए माइक्रोसॉफ्ट के बजाय ऑरैकल का चयन किया है। इस सौदे से अमेरिका में यह लोकप्रिय ऐप चलन में बनी रह सकती है।'' अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था, ''यदि 20 सितंबर तक टिकटॉक की बिक्री किसी अमेरिकी कंपनी को नहीं की जाती है, तो इस ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।''

सोम, 14 सितंबर 2020 - 02:48 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Oracle, टिक टॉक, America, Microsoft

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR