फोटो: India Tours
ताज महल में हिंदू देवी देवताओं की नहीं मिली कोई मूर्ति, आरटीआई में हुआ खुलासा
भारतीय पुरातत्व विभाग ने आरटीआई के जवाब में बताया कि ताजमहल के तहखानों में हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां नहीं मिली है। विभाग ने साफ किया कि ताजमहल किसी मंदिर की जमीन पर भी नहीं बना है। ये आईटीआई टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत एस गोखले ने मई 12 को दायर की थी, जिसमें उन्होंने तहखानों में मूर्तियां होने और मंदिर की जमीन पर ताजमहल बनाए जाने के सवाल किए थे।
Tags: Taj Mahal, Agra, RTI, Archeological Survey Of India
Courtesy: ABP Live
फ़ोटो: TOI
ताजमहल के 20 कमरों की फोटो भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने की जारी
ताजमहल के तहखाने के 20 कमरों को खोलने की याचिका के बाद हुए विवाद को रोकने लिए एएसआई ने तहखाने की तस्वीरें जारी की हैं। जिसमें ताजमहल के उत्तरी छोर के तहखानों में किए गए प्लास्टर और लाइम पनिंग की तस्वीरें हैं।हाईकोर्ट की ओर से डॉ. रजनीश कुमार की याचिका खारिज कर दी गई, इस पर विवाद को देखते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने तहखाने की तस्वीरें जनवरी के न्यूज लेटर में पेज नंबर 20 पर जारी किया है।
Tags: Taj Mahal, ASI, picture, Agra, Petition
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: Live Law
हाईकोर्ट ने ताजमहल के 22 कमरों को खुलवाने की मांग, कोर्ट ने लगाई फटकार
इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने आगरा के ताजमहल में बंद पड़े 22 कमरों को खुलवाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी। इसके साथ ही कोर्ट ने याचिकाकर्ता को इस मामले में कड़ी फटकार भी लगाई है। न्यायमूर्ति डीके उपाध्याय और न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी की खंडपीठ ने याचिका पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अदालत भारत के संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत ऐसा आदेश पारित नहीं कर सकती है।
Tags: High Court, Agra, Taj Mahal, Legal
Courtesy: Aaj tak
फोटो: Patrika News
उर्स की हुई शुरुआत, अब ताजमहल में मिलेगी फ्री एंट्री
मुगल बादशाह शाहजगां का तीन दिवसीय 367वां उर्स फरवरी 27 से शुरु हो गया है, जिसके चलते ताजमहल में पर्यटकों को निशुल्क एंट्री दी जा रही है। ताजमहल के मुख्य गुम्बद के नीचे बने तहखाने में मुमताज और शाहजहां की कब्र में भी लोग जा सकते है। उर्स के दौरान उम्मीद है कि ताजमहल में काफी भीड़ आ सकती है। उर्स को देखते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग आगरा ने उर्स को लेकर गाइडलाइन भी जारी की है।
Tags: Taj Mahal, Agra, Uttar Pradesh
Courtesy: Zee News
फोटो: Wikipedia
उर्स के मद्देनजर ताजमहल में मिलेगी मुफ्त एंट्री, ये है तारीखें
मुगल बादशाह शाहजहां का तीन दिवसीय 367वां उर्स फरवरी 27 से मार्च एक तक आयोजित किया जाएगा। उर्स के आयोजन को लेकर सभी जरूरी दिशा निर्देश जारी किए जा चुके है। उर्स के आयोजन के दौरान कोविड 19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा। इस दौरान पर्यटकों को निशुल्क प्रवेश मिलेगा। इस दौरान मुख्य गुम्बद के नीचे बना तहखाना भी खुलेगा। इसी तहखाने में मुमताज और शाहजहां की कब्र है।
Tags: Taj Mahal, Agra, historical sites
Courtesy: ABP Live
फोटो: India TV
पति ने पत्नी के लिए बनवाया ताज महल जैसा घर
भोपाल के रहने वाले आनंद चौकसे नाम के एक शख्स ने अपनी पत्नी के लिए ताजमहल जैसा घर बनवाया है। इस घर को बनाने में 3 साल का समय लगा है। इस घर का निर्माण करने के लिए अलग अलग राज्यों के कारीगरों ने अपना योगदान दिया है। घर के निर्माण से पहले आनंद और उनकी पत्नी ताजमहल को देखने गए थे। उसके बाद उन्होंने इंजीनियर से ताजमहल जैसा घर बनाने को कहा।
Tags: Taj Mahal, Bhopal, House, gift
Courtesy: NDTV Hindi
फोटो: The Conversation
ताजमहल में रोमांटिक वीडियो शूट करने को लेकर मस्जिद कमेटी ने सौंपा एएसपी को ज्ञापन
ताजमहल दुनियाभर में प्यार की निशानी के तौर जाना जाता है। लोग यहां आकर बहुत सारे रोमांटिक वीडियो शूट करते हैं। अब इन्ही वीडियो बनाने को लेकर ताजमहल की मस्जिद कमेटी ने एएसपी को ज्ञापन दिया है। कमेटी की ओर से कहा गया है कि मकबरे और मस्जिद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है, और वह ताजमहल परिसर का वीडियोग्राफी प्रतिबन्धित क्षेत्र है। किसी भी धार्मिक स्थल पर फिल्मी नाच-गानों के वीडियो नहीं बनाये जा सकते।
Tags: Taj Mahal, Agra, ASP, Masjid
Courtesy: Aaj Tak
फोटो: Britannica
ताजमहल के प्रतिबंधित हिस्से में उड़ता नज़र आया ड्रोन, सुरक्षाबल सतर्क
आगरा स्थित ताजमहल की सुरक्षा में उस समय बड़ी चूक हो गई जब सितंबर 29 को इसके प्रतिबंधित एरिया में ड्रोन उड़ता दिखाई दिया। हालांकि ताजमहल की सुरक्षा टीम ने इस ड्रोन को तत्काल नीचे उतारा और इसका निरीक्षण किया। टीम ने ड्रोन उड़ाने वालों को भी हिरासत में लिया है। ड्रोन उड़ाने वालों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है। सुरक्षा कर्मियों ने इस संबंध में स्थानीय पुलिस को भी जानकारी दी है।
Courtesy: Aajtak news
फोटो: Tajmahal.gov.in
रात में हो सकेगा ताजमहल का दीदार, एएसआई ने दी इजाजत
चांदनी रात में ताजमहल का दीदार करने वालों की इच्छा अगस्त 21 से ही पूरी हो सकेगी। जिला प्रशासन ने रात में ताजमहल खोलने की इजाजत दे दी है। अब पर्यटक अगस्त 21, 23, 24 को रात में इसका दीदार कर सकेंगे। हालांकि रविवार अगस्त 22 को ताजमहल जाना संभव नहीं होगा क्योंकि यहां रविवार का लॉकडाउन लगा हुआ है। पर्यटकों को इसके लिए एक दिन पहले एएसआई ऑफिस से टिकट बुक कराना पड़ेगा।
Tags: Taj Mahal, ASI, Archeological Survey Of India, Agra
Courtesy: TV9 Bharatvarsh News
फ़ोटो: Times of India
ASI ने दी सभी बन्द स्मारकों और संग्रालय को जून 16 से खोलने की मंजूरी
देश में कोरोना के कारण बन्द हुये सभी 3693 स्मारकों और 50 संग्रालय को जून 16 से खोलने की मंजूरी दे दी गयी है। देश मे लगातार कोरोना के मामलों में कमी आ रही है, जिसके चलते ही Archaelogical Survey of India ने ये फैसला लिया है। हालांकि इससे पहले सरकार ने बताया था कि अगर देश मे रोज़ाना पॉजिटिव केस में कमी नही हुई तो ये बन्द ही रहेंगे, और इसकी तारीख को बढ़ाया जा सकता है।
Tags: Archaeological Survey Of India, monuments, Taj Mahal, museum
Courtesy: TV9 Bharatvarsh