Johnson and Johnson

फोटो: Navodaya Times

जॉनसन एंड जॉनसन अब नहीं बेचेगी पाउडर, कंपनी ने किया ऐलान

अमेरिकी फार्मास्युटिकल कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन अब विश्वभर में अपना टैल्क नहीं बेचेगी। वर्ष 2023 तक कंपनी टैल्क की बिक्री को दुनियाभर में बंद करेगी। कंपनी अमेरिका और कनाडा में बीते दो वर्षों से टैल्क की बिक्री नहीं कर रही है। कंपनी अब कॉर्नस्टार्च आधारित बेबीपाउडर का निर्माण करने पर जोर दे रही है। बता दें कि टैल्क में कैंसर के तत्व पाए गए है, जिसके बाद ये फैसला किया गया है।

शुक्र, 12 अगस्त 2022 - 05:30 PM / by रितिका

Tags: Cancer, Johnson and Johnson, Powder, talc powder

Courtesy: Zee News