फोटो: Free Press Journal
तारक मेहता के बाद इस शो में दिखेंगे शैलेष लोढ़ा, शेमारू टीवी ने किया ऐलान
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तारक मेहता का किरदार निभा रहे शैलेष लोढ़ा अब नए शो में नजर आने वाले हैं। Shemaroo TV ने एक फोटो ट्वीट किया जिसमें शैलेष शूटिंग करते हुए दिख रहे हैं। ट्वीट में लिखा गया कि ‘वाह भाई वाह! पहचानिए तो भला, कौन हैं ये, जो लेकर आ रहे हैं एक नया शो? देखिये जल्द ही सिर्फ #ShemarooTV पर।’ वहीं, टीजर वीडियो में शैलेष कहते हैं, ‘तैयार… read-more
Tags: Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma, tarak mehta ka ulta chashma, shailesh Lodha, Shemaroo TV
Courtesy: News 18 Hindi
फ़ोटो: times of India
ट्रोलिंग का शिकार होने पर मुनमुन दत्ता ने इंस्टाग्राम पर की दर्शकों की आलोचना
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता ने ट्रोलिंग का शिकार होने के बाद, दर्शकों की खूब आलोचना की। मुनमुन और उनके ही सहकलाकार टप्पू के अफेयर की खबरें वायरल होने के बाद मुनमुन दत्ता ने इस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इंस्टाग्राम से पोस्ट कर लिखा कि उन्हें दर्शकों से बेहतर की उम्मीद थी, अब उन्हें खुद को भारत की बेटी कहने में शर्म आ रही है।
Tags: Munmun Dutta, Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma, Trolling, Viral
Courtesy: Bbc Hindi
फोटो: India TV News
असल जिंदगी में जेठालाल के बेटे टप्पू को डेट कर रही हैं बबीता जी!
पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल और बबीता जी की केमिस्ट्री और सीन दर्शकों को खूब पसंद आते हैं लेकिन एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता और टप्पू का किरदार निभाने वाले राज दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं। इतना ही नहीं, कभी-कभी राज मुनमुन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी तस्वीरों पर कमेंट करते हैं जिससे पता चलता है कि दोनों बहुत अच्छे और करीबी दोस्त हैं।
Tags: munmun datta, Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma, dating
Courtesy: ZEE News
फोटो: News18
सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रहा है दयाबेन का यह फिरंगी अवतार
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की लीड एक्ट्रेस दिशा वकानी ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के द्वारा एडिटेड एक वीडियो शेयर किया है जिसमें किसी हॉलीवुड फिल्म की एक्ट्रेस पर दिशा का चेहरा लगा हुआ है। दयाबेन का यह फनी वीडियो लोगों को जमकर हंसा रहा है। वीडियो में दिशा विदेशी रंग रूप में भागती और गिरती नजर आ रही हैं। बता दें, तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से दिशा बाहर हो गई हैं।
Tags: Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma, Dayaben, Disha Vakani, Viral video
Courtesy: Ndtv
फोटो: Jagran Tv
शुरू होने जा रहा है 'तारक मेहता का छोटा चश्मा' का एनिमेटेड वर्जन
सोनी वाईएवाई ने 'तारक मेहता का छोटा चस्मा' का ट्रेलर वीडियो रिलीज कर दिया है। यह शो सोनी टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का एनिमेटेड वर्जन है। शो में जेठालाल फैमिली समेत सोसाइटी के बाकी किरदार भी होंगे। हालांकि रियल शो में दया बेन नहीं है। ऐसे में एनिमेटेड वर्जन में उनको देखने का मौका मिलेगा। अप्रैल 19 की सुबह 11:30 बजे से शो का पहला एपिसोड दिखाया जाएगा।
Tags: Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma, tarak mehta ka chota chasma, sony yay, Sony TV
Courtesy: Abp Live