फोटो: Hindustan Times
नए संसद भवन को लेकर सामने आई नई जानकारी, मुख्य ढांचा हुआ तैयार
टाटा प्रोजेक्ट्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक विनायक पई ने अगस्त 28 को बताया कि नए संसद भवन का मुख्य ढांचा तैयार हो चुका है। भवन में आंतरिक स्तर पर काम किया जा रहा है। बता दें कि इस संसद भवन में एक भव्य संविधान हॉल, सांसदों लिए एक लाउंज, एक पुस्तकालय, कई समिति कक्ष, भोजन क्षेत्र और पर्याप्त पार्किंग स्थल बनेगा। इस संसद भवन का निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा हो रहा है।
Tags: parliament, New Parliament, Tata, Tata Projects
Courtesy: ABP Live
फोटो: Car24
टाटा ने अपने टियागो कार में नया xt वैरिएंट किया लॉन्च
Tiago में नया XT वेरिएंट जोड़ दिया है जोकि 5 नए फीचर्स से लैस है। नए XT वेरिएंट में 14 इंच Hyperstyle व्हील्स, हाईट Adjustable ड्राईवर सीट मिलता है। इसमें Revotron 1.2 लीटर का 3 सिलिंडर, पेट्रोल इंजन दिया है जो कि 85 bhp की पावर जेनरेट करता है। यह इंजन मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। इसमें डुअल-फ्रंट एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर कैमरा और फॉलो-मी लैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं। Tata Tiago की कीमत 5.39 लाख रुपये से शुरू होती… read-more
Courtesy: Hindustan
फोटो: Tata Motors
टाटा मोटर्स को डीटीसी से 1,500 इलेक्ट्रिक बसों का मिला ऑर्डर
टाटा मोटर्स को डीटीसी से 1,500 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर मिला है। वाहन कंपनी को यह ऑर्डर सार्वजनिक क्षेत्र की एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लि. (ईईएसएल) को जारी निविदा के तहत प्राप्त हुआ है। टाटा समूह की कंपनी पहले ही 650 से अधिक इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति देश के विभिन्न शहरों को कर चुकी है। डीटीसी के प्रबंध निदेशक नीरज सेमवाल ने कहा कि पर्यावरण अनुकूल बसों को शामिल करने से वायु प्रदूषण में कमी के साथ लाखों नागिरकों को लाभ होगा।
Courtesy: Amar ujala
फोटो:Prabhasakshi
सरकारी कंपनी नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड को टाटा ग्रुप ने खरीदा
टाटा ग्रुप ने सरकारी कंपनी नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड को खरीद लिया है। कंपनी के प्राइवेटाइजेशन की प्रक्रिया जुलाई चार को पूरी हुई है। एनआईएनएल का कंट्रोल टाटा ग्रुप को मिल गया है। ये जानकारी वित्त मंत्रालय ने दी है। एनआईएनएल घाटे में चल रही थी, जिसके लिए टाटा ने 12,100 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। बता दें कि कंपनी की बिक्री से सरकारी खजाने में बढ़ोतरी नहीं हुई है क्योंकि कंपनी की सरकार के पास हिस्सेदारी नहीं थी।
Tags: Tata groups, Tata Company, Tata
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: Tata Motor
टाटा मोटर्स ने की अपने सभी कॉमर्शियल गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा
टाटा मोटर्स ने अपने सभी कॉमर्शियल गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। जुलाई 1, 2022 से कंपनी के विभिन्न कॉमर्शियल वाहनों की कीमतों में 1.5 फीसदी से लेकर 2.5 फीसदी तक की बढ़ोतरी की जाएगी। बढ़ी हुई कीमत मॉडल और वेरिएंट पर निर्भर करेगी। टाटा मोटर्स के वाहनों की मार्केटिंग अफ्रीका, मध्य पूर्वी देशों में भी की जाती है। इसके अलावा दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अमेरिका, रूस और अन्य देशों में भी कंपनी का बिजनेस है।… read-more
Tags: Tata, Motors, auto, Price Hike, Commercial Vehicles
Courtesy: News18
फ़ोटो: HT Auto
Tata Motors की पॉपुलर एसयूवी Tata Nexon EV में लगी आग, कंपनी ने कहा जांच करेंगे
Tata Motors की पॉपुलर एसयूवी Tata Nexon EV में आग लगने की सूचना मिली है। मुंबई में एक Tata Nexon EV कार में आग लगने की घटना सामने आई है। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके चलते इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की सेफ्टी को लेकर सवाल उठ रहे हैं। टाटा मोटर्स ने कहा कि इस घटना के तथ्यों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। इसके बाद हम इस पर विस्तार से जवाब देंगे।
Tags: Tata, Nexon, EV, electric, Catches Fire
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: ICN
Tata और Mahindra जल्द लॉन्च करंगे सस्ती इलेक्ट्रिक कार
ऑटोमोबाइल कंपनियां भारत में सस्ती इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने की तैयारी में है। टाटा मोटर्स और महिंद्रा इस साल भारत में टाटा अल्ट्रोज ईवी और महिंद्रा केयूवी100 जैसी बजट इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने की कोशिश में है। टाटा अल्ट्रोज इलेक्ट्रिक को भारत में 10 लाख रुपये से ज्यादा की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया जा सकता है। केयूवी100 इलेक्ट्रिक में 15.9kWh का बैटरी पैक होगा और इसकी रेंज सिंगल चार्ज पर 150 किलोमीटर तक की हो सकती है।
Tags: auto, EV, Tata, Mahindra, Launch
Courtesy: Navbharat Times
फ़ोटो: MotorOctane
Tata Motors ने अपने नए वैरिएंट Harrier XZS को किया लॉन्च
Tata Motors ने एसयूवी सेगमेंट में अपनी दमदार Harrier मॉडल लाइनअप का विस्तार किया है। कंपनी ने इस कार का एक नया XZS वैरिएंट लॉन्च किया है। इसे XZ और रेंज-टॉपिंग XZ+ ट्रिम्स के बीच पोजिशन किया गया है। XZ की तुलना में, नया Tata Harrier XZS वैरिएंट लगभग 1.25 लाख रुपये से 1.30 लाख रुपये महंगा है। जबकि यह टॉप-एंड XZ+ ट्रिम से लगभग 35,000 रुपये सस्ता है। नई Tata Harrier XZS की कीमत 20 लाख रुपये तय की गई है।
Tags: Tata, Harrier, auto, varient
Courtesy: Abp Live
फ़ोटो: Buisness Today
टाटा ग्रुप की फ़ूड और बेवरेज कंपनी जल्द ही खरीदेंगी 5 ब्रांड्स
टाटा ग्रुप की फूड एवं बेवरेज कंपनी, प्रॉडक्ट्स में विस्तार करने जा रही है। कंपनी की 5 ब्रांड्स के अधिग्रहण को लेकर बातचीत चल रही है। इनऑर्गेनिक एक्सपेंशन से ही भविष्य में कंपनी ग्रोथ करेगी और इसी से आमदनी बढ़ाने में मदद मिलेगी। हालांकि अभी नाम का खुलासा नहीं हुआ है। सुनील डिसूजा ने कहा, हम संभावित लक्ष्यों तक पहुंच रहे हैं और उनसे बातचीत कर यह पता लगा रहे हैं कि वे बिक्री करने को इच्छुक हैं या नहीं।
Tags: Tata, food, Bevrages, expension
Courtesy: News18
फ़ोटो: Hindustan Times
Land Rover ने लॉन्च की थर्ड जनरेशन एसयूवी रेंज रोवर स्पोर्ट
जैगुआर लैंड रोवर ने अपनी तीसरी जेनरेशन रेंज रोवर स्पोर्ट एसयूवी कार को लॉन्च कर दिया है। 2023 रेंज रोवर स्पोर्ट को पूरी तरह रि-डिफाइन किया गया है। इसमें जर्मन लग्जरी कार निर्माता BMW द्वारा निर्मित इंजन लगाया गया है. जो 523 bhp की पावर के साथ 750Nm का टॉर्क पैदा करता है। कंपनी का दावा है कि साल 2024 तक रेंज रोवर का फुल इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च कर दिया जाएगा।
Tags: Land Rover, Jaguar, Tata, sports
Courtesy: News18