Cyrus Mistry

फोटो: AajTak

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्‍त्री की मौत, सड़क हादसे में निधन

टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरय मिस्त्री का सितंबर चार को अहमदाबाद से मुंबई लौटते समय महाराष्ट्र के पालघर के पास सड़क हादसे में निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार साइरस की मर्सिडीज गाड़ी डिवाइडर से टकराई, जिसमें उनकी मौत हुई है। ये घटना मुंबई अहमदाबाद हाइवे के रास्ते में सूर्या नदी के पास दोपहर 3.30 बजे के आसपास हुई है। बचा दें कि सायरस रियल स्टेट के व्यापारी पलोनजी शापूरजी मिस्त्री के छोटे बेटे है।

रवि, 04 सितंबर 2022 - 05:45 PM / by रितिका

Tags: Cyrus Mistry, Tata groups, Death, Road accident

Courtesy: TV 9 Hindi

Ratan Tata

फोटो:Prabhasakshi

सरकारी कंपनी नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड को टाटा ग्रुप ने खरीदा

टाटा ग्रुप ने सरकारी कंपनी नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड को खरीद लिया है। कंपनी के प्राइवेटाइजेशन की प्रक्रिया जुलाई चार को पूरी हुई है। एनआईएनएल का कंट्रोल टाटा ग्रुप को मिल गया है। ये जानकारी वित्त मंत्रालय ने दी है। एनआईएनएल घाटे में चल रही थी, जिसके लिए टाटा ने 12,100 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। बता दें कि कंपनी की बिक्री से सरकारी खजाने में बढ़ोतरी नहीं हुई है क्योंकि कंपनी की सरकार के पास हिस्सेदारी नहीं थी।

मंगल, 05 जुलाई 2022 - 03:15 PM / by रितिका

Tags: Tata groups, Tata Company, Tata

Courtesy: Zee News

air india

फोटो: Reuters

एयर इंडिया के कर्मचारियों को टाटा ने दिया शानदार स्कीम का फायदा

टाटा कंपनी ने एयर इंडिया के अधिग्रहण के बाद एयर इंडिया के रिटायर हो चुके पायलटों को नया तोहफा दिया है। टाटा ने इन पायलटों के लिए नई स्कीम निकालते हुए इन्हें पांच वर्षों के लिए नौकरी पर रखने की पेशकश की है। एयरलाइन ऑपरेशन में स्थिरता लाने के उद्देश्य से ये फैसला किया गया है। वर्तमान में कंपनी में 300 विमानों के टेकओवर की चर्चा है। ऐसे में कार्यकाल में पांच वर्षों की बढ़ोतरी काफी अहम मानी जा सकती है।

शुक्र, 24 जून 2022 - 07:00 PM / by रितिका

Tags: Air India, Tata groups, Pilots, Tata Company

Courtesy: Zee News

jewar airport

फोटो: Outlook India

टाटा समूह बनाएगी जेवर एयरपोर्ट, रनवे होगा 2024 तक तैयार

उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहे एयरपोर्ट का निर्माण टाटा समूह द्वारा किया जाएगा। यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि टाटा हवाई अड्डे पर टर्मिनल, रनवे, एयरसाइड इंफ्रास्ट्रक्चर, सड़कों, उपयोगिताओं और अन्य सहायक भवनों का निर्माण करेगी। टाटा को बुनियादी ढ़ांचा परियोजना के डिजाइन, खरीद और निर्माण में अनुभव को देखते हुए चुना गया है। इस हवाईअड्डे के 2024 तक शुरू होने की संभावना है।

शनि, 04 जून 2022 - 03:40 PM / by रितिका

Tags: Tata groups, Tata Company, Airport, Jewar

Courtesy: News 18 Hindi

Air Asia

फ़ोटो: Airasia

एयर इंडिया ने एयर एशिया के अधिग्रहण का रखा प्रस्ताव

भारतीय उद्योग की प्रमुख कंपनियों में से एक टाटा कंपनी के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने अब एयर एशिया के अधिग्रहण के लिए प्रस्ताव रखा है। हालांकि इस सौदे के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से टाटा ने मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा है। बता दें कि एयर एशिया इंडिया में 83.67 प्रतिशत हिस्सेदारी टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड के पास है और बाकी हिस्सेदारी एयर एशिया इंवेस्टमेंट लिमिटेड के पास है, जो मलेशिया के एयर एशिया समूह का हिस्सा है। 

बुध, 27 अप्रैल 2022 - 06:55 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Tata groups, Air India, Air Asia

Courtesy: Live hindustan

Air India

फोटो: Nikkei Asia

टाटा ने शुरू किया एयर इंडिया के कर्मचारियों का वेतन बढ़ाना

एयर इंडिया के कर्मचारियों का वेतन अब टाटा कंपनी ने बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी ने इसकी शुरुआत भी कर दी है। दरअसल महामारी की शुरुआत के बाद पायलटों के उड़ान भत्ते, विशेष वेतन समेत कई भत्तों में 35 से 40 प्रतिशत की कटौती हुई थी। इस वर्ष इन भत्तों की 20 से 25 प्रतिशत राशि को बहाल किया जा रहा है।  कंपनी के इस फैसले के बाद कैबिन क्रू, पायलटों को काफी राहत मिलेगी।

शुक्र, 15 अप्रैल 2022 - 08:35 PM / by रितिका

Tags: Air India, Tata groups, Tata Company, employees

Courtesy: News 18 Hindi

Tata IPL

फ़ोटो: Raj Express

IPL ने बदला अपना टाइटल स्‍पॉन्‍सर, ‘टाटा’ को दी जिम्मेदारी

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की जनवरी 11 को हुई बैठक में आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने पीटीआई को बताया कि, TATA  आईपीएल के 2022 में टाइटल स्पांसर के रूप में चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी Vivo की जगह लेगा। अब इसे टाटा IPL कहा जाएगा। IPL गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में लिए गए फ़ैसले में टाटा को आईपीएल स्पॉन्सर बनाने के अलावा अहमदाबाद टीम खरीदने वाले… read-more

बुध, 12 जनवरी 2022 - 08:56 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Tata groups, IPL, BCCI, cricket ipl

Courtesy: Aaj Tak

Aircraft

फोटो: Hindustan

मेक इंडिया के तहत अब टाटा कंपनी बनाएगी सैन्य विमान, उत्तर प्रदेश में लगेगा एयरबस प्लांट

टाटा ग्रुप मेक इन इंडिया के तहत सैन्य विमान बनाने के लिए उत्तर प्रदेश में एयरबस का प्लांट लगाएगा। योजना के तहत एयरफोर्स को 56 एयरबस मिलेंगे। वहीं राज्य के लगभग छह हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलने का अनुमान है। बता दें कि सैन्य विमानों को बनाने के लिए टाटा ग्रुप और केंद्र सरकार के बीच 22 हजार करोड़ रुपये की डील हुई है। टाटा कंपनी ऐसा करने वाली पहली निजी कंपनी है।

शनि, 25 सितंबर 2021 - 07:40 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Tata groups, Airbus, aircraft, make in india

Courtesy: Zee Business

Infosys market cap

फोटो: Financial Express

इंफोसिस ने बनाया नया रिकॉर्ड, छुआ 100 अरब डॉलर का मार्केट कैप

आईटी कंपनी इंफोसिस ने अगस्त 24 की सुबह इतिहास रच दिया है। कंपनी ने 100 अरब डॉलर का मार्केट कैप छू लिया है। इंफोसिस भारत की चौथी कंपनी बन गई है जिसने ये उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने शेयर बाजार के खुलते ही नया रिकार्ड बनाया। इसी के साथ कंपनी के एक शेयर की कीमत 1755.60 रुपये हो गई है। इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड और एचडीएफसी लिमिटेड ये आंकड़ा पर कर चुकी है।

मंगल, 24 अगस्त 2021 - 08:30 PM / by रितिका

Tags: Infosys, RIL, Tata groups, HDFC

Hotel Taj

फोटो: Make My Trip

टाटा समूह के 'ताज' को मिली दुनिया के सबसे शक्तिशाली होटल ब्रांड के रूप में मान्यता

मुंबई के प्रतिष्ठित होटल, ताज को ब्रांड फाइनेंस द्वारा दुनिया में सबसे शक्तिशाली होटल ब्रांड का दर्जा दिया गया है। 'होटल 50 2021' रिपोर्ट में, ताज को ग्राहक परिचित, कर्मचारी संतुष्टि, कॉर्पोरेट प्रतिष्ठा और विश्व स्तरीय ग्राहक सेवा के लिए 'एएए' रेटिंग के साथ 100 में से 89.3 अंक प्राप्त हुए हैं। इंडियन होटल्स कंपनी के सीईओ पुनीत छतवाल ने कहा, 'ताज को दुनिया का सबसे मजबूत होटल ब्रांड आंका जाना हमारे मेहमानों का हमारे प्रति अटूट भरोसे का गवाह है… read-more

शनि, 26 जून 2021 - 06:20 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Taj Hotel, Tata groups, punit chatwal

Courtesy: TV9 Hindi News