Tata Moters

फोटो: The Financial Express

Tata Moters ने जनवरी में कार बिक्री मामले में सबको किया टाटा

Tata Moters ने जनवरी में बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। Tata ने Hyundai को पीछे छोड़ते हुए 40,777 कार बेची हैं। Tata ने इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में  कुल 2,892 यूनिट बेची हैं। Tata की साल दर साल वाहन बिक्री में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं Tata ने जनवरी 2022 में अपनी दो सीएनजी कार Tiago और Tigor लॉन्च की थी। उनकी भी 3,000 यूनिट Tata ने बेच दी हैं।

गुरु, 03 फ़रवरी 2022 - 03:15 PM / by अजहर फारूक

Tags: TATA MOTORS INDIA, Hyundai, Car sales, India

Courtesy: Zee News

https://www.newsbytesapp.com/news/auto/dark-editions-of-tata-altroz-nexon-harrier-teased/story

फोटो : Newsbyte

टाटा मोटर्स ने लॉन्च किया गाड़ियों का डार्क एडिशन

दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने भारत में अपनी तीन गाड़ियों का डार्क एडिशन उतारा है। इसमें Altroz के डार्क एडिशन की कीमत 8.71 लाख है, जिसे कॉस्मो ब्लैक एक्सटीरियर बॉडी कलर दिया है।  Tata Harrier की कीमत 18.04 लाख है, ये गहरे नीले रंग की है जबकि चारकोल कलर में उपलब्ध  Nexon को 15.99 लाख में बाजार में उतारा गया है। ये मॉडल डीलरशिप पर बुकिंग के लिए भी उपलब्ध हैं।

बुध, 07 जुलाई 2021 - 07:01 PM / by रितिका

Tags: TATA MOTORS INDIA, TATA Motors, Tata Nexon, Altroz, Tata Harrier Dark Edition

Courtesy: Jagran News

Tata Nexon

फोटो: FirstPost

अपने कुछ चुनिंदा मॉडल्स के डीजल वेरिएंट को बंद करेगी टाटा नेक्सॉन

टाटा नेक्सॉन अपने कुछ मॉडल्स के डीजल वेरिएंट को बंद करने की तैयारी में है, जिसके लिए उसने कंपनी की वेबसाइट से उन मॉडल्स के नाम भी हटा दिए हैं। कंपनी की ओर से जून 9 को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी गई। माना जा रहा है कि बंद किए जाने वाले मॉडल्स की जगह कंपनी किसी अन्य वेरिएंट को अपडेट कर बाजार में उतार सकती है।

शुक्र, 11 जून 2021 - 06:59 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Tata Nexon, TATA Motors, TATA MOTORS INDIA, Automobile

Courtesy: News 18 Hindi

Tata Nexon gets stay against delisting

फोटो: AutocarIndia

दिल्ली उच्च न्यायालय ने टाटा नेक्सन ईवी को प्रदान की अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार को मामले में जवाबी हलफनामा दाखिल करने का समय देते हुए टाटा नेक्सन ईवी को अंतरिम राहत प्रदान की है। बता दें कि दिल्ली सरकार के वाहनों की पात्रता सूची से टाटा नेक्सन ईवी को हटाने के खिलाफ टाटा मोटर्स ने इस प्रस्ताव के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय में अपील दायर की थी। टाटा मोटर्स ने याचिका उल्लेख किया है कि पेट्रोल, डीजल और सीएनजी सहित अधिकांश वाहनों की वास्तविक रेंज का माइलेज कई कारकों पर निर्भर करता है।

गुरु, 11 मार्च 2021 - 05:09 PM / by Shruti

Tags: TATA MOTORS INDIA, Tata Nexon EV, Delhi Government, Delhi Court

Courtesy: Drivespark News

Next Generation tata safari

फोटोः Cartoq

टाटा मोटर्स लॉन्च करने जा रही है अपनी नेक्स्ट जनरेशन टाटा सफारी

भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स फरवरी 22 को अपनी नेक्स्ट जनरेशन टाटा सफारी भारत में लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने टाटा सफारी के लिए बुकिंग शुरू कर दी है जिसे 30 हज़ार रूपए में प्री-बुक किया जा सकता है। गाड़ी को मार्किट में 7 वेरिएंट में उतारा जायेगा जिसमे आटोमेटिक ट्रांसमिशन केवल तीन मॉडलों में ही मिलेगा। यह गाड़ी 2.0 Kryotek लीटर डीज़ल इंजन से लैस है जिससे यह गाड़ी 170 पीएस पावर और 350 एनएम टार्क जनरेट करेगी। 

गुरु, 04 फ़रवरी 2021 - 02:22 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: TATA MOTORS INDIA, Tata, Next Generation Tata Safari

Courtesy: DAINIK BHASKAR