Tata Nexon

फ़ोटो: News Nation

टाटा की नई नेक्सान ईवी चलेगी सिंगल चार्ज पर 400 किलोमीटर

टाटा अपने अपडेटेड नेक्सान ईवी 2022 को जल्द लॉन्च करने जा रहा है। इसमें 40kWh का बैटरी पैक देखने को मिलेगा, जिसकी सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 400 किलोमीटर तक की हो सकती है। मौजूदा नेक्सॉन ईवी में 30.2kWh तक के बैटरी पैक लगे हैं और इसकी रेंज 312km तक की है। नई टाटा नेक्सॉन ईवी में 6.6kW का एसी चार्जर लगा होगा, जिससे इस कार को घर पर भी कम समय में चार्ज कर सकेंगे।

गुरु, 28 अप्रैल 2022 - 06:33 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Tata Nexon, electric, Car. Range, Car

Courtesy: Navbharat Times

https://www.newsbytesapp.com/news/auto/dark-editions-of-tata-altroz-nexon-harrier-teased/story

फोटो : Newsbyte

टाटा मोटर्स ने लॉन्च किया गाड़ियों का डार्क एडिशन

दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने भारत में अपनी तीन गाड़ियों का डार्क एडिशन उतारा है। इसमें Altroz के डार्क एडिशन की कीमत 8.71 लाख है, जिसे कॉस्मो ब्लैक एक्सटीरियर बॉडी कलर दिया है।  Tata Harrier की कीमत 18.04 लाख है, ये गहरे नीले रंग की है जबकि चारकोल कलर में उपलब्ध  Nexon को 15.99 लाख में बाजार में उतारा गया है। ये मॉडल डीलरशिप पर बुकिंग के लिए भी उपलब्ध हैं।

बुध, 07 जुलाई 2021 - 07:01 PM / by रितिका

Tags: TATA MOTORS INDIA, TATA Motors, Tata Nexon, Altroz, Tata Harrier Dark Edition

Courtesy: Jagran News

Tata Nexon

फोटो: FirstPost

अपने कुछ चुनिंदा मॉडल्स के डीजल वेरिएंट को बंद करेगी टाटा नेक्सॉन

टाटा नेक्सॉन अपने कुछ मॉडल्स के डीजल वेरिएंट को बंद करने की तैयारी में है, जिसके लिए उसने कंपनी की वेबसाइट से उन मॉडल्स के नाम भी हटा दिए हैं। कंपनी की ओर से जून 9 को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी गई। माना जा रहा है कि बंद किए जाने वाले मॉडल्स की जगह कंपनी किसी अन्य वेरिएंट को अपडेट कर बाजार में उतार सकती है।

शुक्र, 11 जून 2021 - 06:59 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Tata Nexon, TATA Motors, TATA MOTORS INDIA, Automobile

Courtesy: News 18 Hindi

Government Suspended Incentives

फोटो: Autocar India

दिल्ली सरकार ने लिया टाटा नेक्सन ईवी पर मिलने वाली सब्सिडी को हटाने का निर्णय

दिल्ली सरकार ने ग्राहकों द्वारा कम रेंज परफोर्मेंस को लेकर आयी शिकायत पर नेक्सन ईवी की खरीदी को बढ़ावा देने के लिए प्रदान की गयी छूट को बंद कर दिया है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने किये गये ट्वीट में कहा है कि "ग्राहकों द्वारा शिकायत के बाद सरकार ने एक ईवी कार मॉडल से सब्सिडी हटाने का निर्णय लिया है जिसपर कमेटी की फाइनल रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।" वहीं टाटा मोटर्स के अनुसार ईवी में असल रेंज एसी यूज, ड्राइविंग स्टाइल व असल कंडीशन पर निर्भर करती… read-more

मंगल, 02 मार्च 2021 - 07:37 PM / by Shruti

Tags: Nexon SUV, TATA Motors, Tata Nexon, Delhi Government, Kailash Gahlot

Courtesy: Drivespark News