फोटो: ARV News
टाटा संस ने कैंपबेल विल्सन को नियुक्त किया एयर इंडिया का सीईओ और एमडी
टाटा संस ने कैंपबेल विल्सन को एयर इंडिया का सीईओ और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। विल्सन स्कूट के सीईओ हैं, जो सिंगापुर एयरलाइंस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। कंपनी ने एक बयान में कहा, एयर इंडिया के बोर्ड ने आवश्यक नियामकीय मंजूरी के अधीन विल्सन की नियुक्ति को मंजूरी दी है। इस साल फरवरी में टाटा संस ने टर्किश एयरलाइंस के पूर्व चेयरमैन इल्कर आई को एयर इंडिया का सीईओ और एमडी नियुक्त करने की घोषणा की थी।
Tags: Tata Sons, Appoints campbell wilson, ceo and md
Courtesy: NDTV Hindi
फोटोः Indian Express
तुर्की एयरलाइंस के पूर्व प्रमुख इल्कर आयसी नहीं बनेंगे 'एयर इंडिया' के नए सीईओ
तुर्की नागरिक इल्कर आयसी एयर इंडिया के नए सीईओ नहीं बनाए जाएंगे। इल्कर ने सीईओ बनाए जाने का प्रस्ताव ठुकरा दिया है। टाटा संस ने फरवरी 14 को इल्कर को एयरइंडिया का सीईओ और एमडी नियुक्त किया था। RSS के ‘स्वदेशी जागरण मंच’ ने विरोध जताते हुए अपने बयान में सरकार को कहा था ‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए’’ एअर इंडिया किसी दूसरे देश के नागरिक को यह जिम्मेदारी नहीं सौंपनी चाहिए।
Tags: Air India, New CEO, Tata Sons
Courtesy: Abp News
फोटो: Shortpedia
केंद्र ने एयर इंडिया की बिक्री के लिए किये टाटा संस के साथ समझौते पर हस्ताक्षर
केंद्र सरकार ने अक्टूबर 25 को एयर इंडिया की बिक्री के लिए टाटा संस के साथ 18,000 करोड़ के शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह जानकारी निवेश विभाग और लोक संपत्ति प्रबंधन सचिव तुहीन कांता पांडे ने साझा की। एयर इंडिया के अलावा, टाटा संस को सौदे के तहत एयर इंडिया एक्सप्रेस और ग्राउंड हैंडलिंग आर्म एआईएसएटीएस का नियंत्रण भी मिलेगा। एयर इंडिया तीसरा एयर कैरियर है जिसमें टाटा की हिस्सेदारी है।
Tags: Tata Sons, agreement, Air India
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: NDTV
टाटा ग्रुप ने अक्टूबर 8 को 18000 करोड़ रुपये में खरीदा एयर इंडिया
भारत की सबसे पुरानी हवाई सर्विस एयर इंडिया को अक्टूबर 8 को टाटा ग्रुप ने 18000 करोड़ की भारी रकम देकर खरीद लिया है। इसका एलान मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस के डिपार्टमेंट दीपम ने किया। इस एलान के बाद टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा ने ट्वीट कर खुशी ज़ाहिर की है। उन्होंने लिखा कि वेलकम बैक एयर इंडिया। इसके साथ ही कहा कि एयर इंडिया को नए सिरे से खड़ा करने में बहुत मेहनत लगेगी।
Tags: Tata Sons, Ratan Tata, Air India, Auction
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: Outlook India
रतन टाटा ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज
देश के नामी उद्योगपति और टाटा इंडस्ट्रीज के चेयरमैन रतन टाटा ने भारत में निर्मित कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। जिसकी जानकारी उन्होंने… read-more
Tags: Ratan Tata, Tata Sons, Coronavirus Vaccines, Covishield vaccine
Courtesy: Ndtv Hindi News
फोटोः Representational Image / The Bangkok Post
एयर एशिया इंडिया में अपनी हिस्सेदारी 83.67% बढ़ाने जा रही है टाटा संस
टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी टाटा संस विमानन कंपनी, एयर एशिया इंडिया (AIA) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा कर 83.67 प्रतिशत करने जा रही है। शेयर बाज़ारो में कंपनी द्वारा भेजी गई सूचना के अनुसार टाटा संस, एयर एशिया इंडिया इन्वेस्टमेंट लिमिटेड से विमानन कंपनी की 32.67% अतिरिक्त हिस्सेदारी का अधिग्रहण 3.76 करोड़ में करेगी। टाटा संस और मलेशिया के एयरलाइन समूह टाटा ने 2013 में मिलकर बजट एयरलाइन कंपनी एयर एशिया इंडिया की शुरुआत की थी।
Tags: Tata Sons, Air Asia, Air Asia India, COMPANY SHARES
Courtesy: AMARUJALA NEWS
फोटो: The Financial Express
शापूरजी पलोनजी समूह ने किया टाटा संस ग्रुप से अलग होने का ऐलान
व्यापारिक समूह शापूरजी पलोनजी (एस पी) ग्रुप ने सितम्बर 22 को एक बयान में कहा है की अब वह टाटा संस कंपनी से अलग होना चाहते हैं और 70 वर्ष पुराने संबंधों को खत्म करना चाहते हैं। शापूरजी पलोनजी समूह ने कहा है की, ''निरंतर कानूनी विवाद के आजीविका और अर्थव्यवस्था पर पड़ने की आशंका को देखते हुए टाटा समूह से अलग होना जरूरी हो गया है।'' शापूरजी समूह का टाटा समूह में 18.37 फीसदी की हिस्सेदारी है।
Tags: Tata Sons, Shapoorji Pallonji Group, Tata Company
Courtesy: JAGRAN