Tata Steel

फोटो: India TV

टाटा स्टील बोर्ड ने दी छह सहायक कंपनियों के विलय को मंजूरी

टाटा स्टील अपनी छह सहायक कंपनियों में खुद का विलय करेगी। इस संबंध में एक प्रस्ताव को कंपनी के बोर्ड ने सितंबर 22 को मंजूरी दी। टाटा स्टील द्वारा जारी बयान में कहा गया है, "टाटा स्टील के निदेशक मंडल ने टाटा स्टील में और उसके साथ छह सहायक कंपनियों के प्रस्तावित समामेलन के लिए योजनाओं पर विचार किया और उन्हें मंजूरी दी।" बयान में कहा गया है, "टाटा स्टील बोर्ड ने कंपनी में रणनीतिक व्यवसायों के… read-more

शुक्र, 23 सितंबर 2022 - 04:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Tata Steel, Merger, six subsidiaries, Board, Approved

Courtesy: Amar Ujala News

Tata Steel

फोटो: Economic Times

कोरोना से मृत अपने कर्मचारियों के परिजनों को 60 साल तक पूरा वेतन देगा टाटा स्टील

टाटा स्टील ने यह फैसला किया है कि वो कोरोना से मृत अपने सभी कर्मचारियों की 60 साल की उम्र तक का पूरा वेतन उनके परिजनों को देगी।  साथ ही कंपनी उनके बच्चों की ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई का भी पूरा खर्च उठाएगी। टाटा स्टील ने अपने बयान में कहा कि वो अपने सभी कर्मचारियों और समुदाय के सामाजिक कल्याण के लिए प्रयासरत है, इसलिए हमने कर्मचारियों के हित में ये कदम उठाया है। 

सोम, 24 मई 2021 - 02:05 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Tata Steel, Tata Steel Employees, Coronavirus, Covid-19

Courtesy: Aajtak News