फोटो: Twitter
दिल्ली सरकार ने दी राष्ट्रीय राजधानी में चलने वाली बाइक टैक्सियों को चेतावनी
परिवहन विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि दिल्ली की सड़कों पर चलने वाली बाइक टैक्सियों को मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के उल्लंघन के अंतर्गत एग्रीगेटर्स को 1 लाख रुपये के जुर्माना देना होगा। विभाग द्वारा जारी एक सार्वजनिक सूचना के मुताबिक, पहले अपराध पर 5,000 रुपये का जुर्माना हो सकता है, जबकि दूसरे अपराध पर 10,000 रुपये का जुर्माना और एक साल तक की कैद हो सकती है।
Tags: Delhi Government, Bike, Taxi, Fine
Courtesy: The Print
फोटो: The Indian Express
अक्टूबर एक से मुंबई में बढ़ेगा ऑटो-टैक्सी का किराया
मुंबई में अब ऑटो और टैक्सी के किराए में बढ़ोतरी होने जा रही है। ये बढ़ोतरी अक्टूबर एक से लागू होगी। यात्रियों को अब टैक्सी में हर किलोमीटर के लिए 18.66 रुपये किराया देना होगा। पहले ये किराया 16.93 रुपये प्रति किलोमीटर था। वहीं ऑटोरिक्शा का किराया प्रति किलोमीटर 14.20 रुपये से बढ़कर 15.33 रुपये पहुंच गया है। अब न्यूनतम टैक्सी किराया 28 रुपये और ऑटो किराया 23 रुपये हो गया है।
Courtesy: NDTV News
फोटो: India Today
केरल सरकार अगले महीने से ई-टैक्सी सर्विस करेगी शुरू
केरल सरकार अगले महीने से ई-टैक्सी सर्विस शुरू कर देगी। ये पहल देश में किसी राज्य सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली पहली पहल होगी। इस ई-टैक्सी सर्विस को 'केरल सावरी' नाम होगा। राज्य के श्रम विभाग द्वारा 'केरल सावरी' नाम से ऑनलाइन टैक्सी हायरिंग सेवा शुरू की जा रही है। इसका मकसद राज्य में प्रचलित सस्ती दरों पर जनता के लिए सुरक्षित और विवाद मुक्त यात्रा सुनिश्चित करना है।
Tags: Kerla, Taxi, ETaxi, Kerla Sawari
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Arab News
टैक्सी का मीटर चालू नहीं होने पर मिलेगी फ्री राइड : सऊदी अरब
सऊदी अरब में टैक्सी चालकों द्वारा यात्रा के दौरान अब मीटर चालू नहीं करने पर फ्री राइड पैसेंजर्स को देनी होगी। सऊदी अरब के ट्रांसपोर्ट जनरल अथॉरिटी ने टैक्सी ड्राइवर्स के लिए नए नियमों को मंजूरी दी है, जिसके बाद ग्राहकों को पैसा खर्च नहीं करना होगा। अब टैक्सी ड्राइवर्स को मीटर से चलना होगा। टैक्सी में ईपेमेंट डिवाइस का होना जरुरी है, जिसके ना होने पर भी यात्री शिकायत कर सकते है।
Tags: Saudi Arabia, Cabs, Taxi
Courtesy: AajTak News
फोटो: The Economic Times
दिल्ली में महंगा हो सकता है ऑटो टैक्सी का किराया, सरकार ने की सिफारिश
दिल्ली में ऑटो और टैक्सी के किराए में संशोधन करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा गठित समिति जल्द ही किराया बढ़ाने की सिफारिश कर सकती है। दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी के अनुपात में ही किराए में बढ़ोतरी हो सकती है। माना जा रहा है कि समिति इस सप्ताह ही किराया बढ़ाने को लेकर अपनी रिपोर्ट दे सकती है। वहीं यूनियनों का कहना है किराया बढ़ने से कैब सेवा कंपनियां डिस्काउंट देकर ग्राहकों को लुभाएंगी।
Tags: Delhi Government, CNG, Autorickshaw, Taxi
Courtesy: ABP Live
फोटो: The News Minute
नए साल से महंगी होगा ऐप से ऑटो बुक करना, कई सेवाओं पर होगा असर
नए साल से ऐप आधारित कैब सर्विस की सेवाएं, रेडीमेड कपड़ों की खरीददारी, ऑनलाइन फूड ऑर्डर समेत कई सेवाएं महंगी होने वाली है, जिससे आम आदमी की जेब पर असर पड़ेगा। अबतक टैक्स के दायरे से बाहर रही इन सेवाओं के संबंध में पूर्व की जीएसटी काउंसिल की बैठकों में फैसला लिया गया है। अब ऐप से बुक किए गए ऑटो पर भी जीएसटी लगेगा। जनवरी एक 2022 से नए रेट लागू होंगे, जिससे जेब पर सीधा असर होगा।
Courtesy: Aajtak
फोटो: Buffalo News
थाईलैंड में टैक्सियों की छत पर सब्ज़ियां उगा रहे हैं टैक्सी ड्राइवर
कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया मे आर्थिक मंदी फैली हुई है। इसी आर्थिक मंदी को देखते हुए थाईलैंड के दो टैक्सी संगठन अपनी टैक्सियों की छत पर सब्ज़ियां उगा रहे हैं। उन्होंने टैक्सी की छत पर बांस से बाउंड्री बनाई और प्लास्टिक बिछाकर उस पर मिट्टी फैलाकर टमाटर, खीरे और बीन्स आदि के पौधे लगाए। ऐसा उन्होंने कोरोना के कारण पैदा हुई आर्थिक मंदी की ओर सबका ध्यान खींचने के लिए किया है।
Tags: Covid-19, Thailand, Taxi, vegetables
Courtesy: Zee News hindi