child sanitizing hands

फोटो: First Focus Campaign For Children

75% से अधिक संक्रमित बच्चों में नहीं दिखे खांसी, ज़ुखाम जैसे लक्षण : ब्रिटिश वैज्ञानिक

इंग्लैंड की अलबामा यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं की रिपोर्ट के अनुसार संक्रमित होने वाले ज्यादातर बच्चों में कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं। कोरोना की तीसरी लहर आने पर सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को है। वहीं टीनएजर्स के मुकाबले बच्चों में संक्रमण का खतरा 3 गुना ज्यादा है। रिसर्च में शामिल बच्चों में से मात्र 25% में ही बुखार, मांसपेशियों में दर्द, स्वाद या खुशबू को महसूस न कर पाना, खांसी और उल्टी जैसे लक्षण दिखाई दिए।

शनि, 15 मई 2021 - 01:45 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Coronavirus, Teenager, research, Third wave

Courtesy: Dainik Bhaskar

facebook image

फोटो: TechCrunch

फेसबुक बच्चों को दिखा रहा धूम्रपान, ऑनलाइन डेटिंग जैसे विज्ञापन

ऑस्ट्रेलिया के लॉबी ग्रुप रिसेट ने एक रिपोर्ट जारी कर फेसबुक की विज्ञापन नीति का खुलासा किया है। इसके अनुसार फेसबुक ने महज 3 डॉलर यानी 225 रुपए में धूम्रपान, शराब और ऑनलाइन डेटिंग जैसे कई अन्य विज्ञापनों को बच्चों को दिखाने की मंज़ूरी दे दी है। जिन विज्ञापनों को 18 से अधिक उम्र वाले लोगों को ही दिखाया जा सकता है वे भी आसानी से किशोरों तक पहुंच रहे हैं। 

गुरु, 29 अप्रैल 2021 - 09:30 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Facebook, Australia, Advertisment, Teenager

Courtesy: Dainik Bhaskar