फोटो: The Newyork Times
गेम खेलने की लत के चलते पर्याप्त नींद ना लेने की वजह से हुई युवक की मौत
ऑनलाइन गेम के एडिक्शन की वजह से थाईलैंड में 18 साल के लड़के की मौत हो गई है। इस घटना के संबंध में पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक दिन-रात गेम खेलने और पर्याप्त नींद न ले पानेे से दिल का दौरा पड़ने के कारण लड़के की मौत हुई है। लड़के के माता- पिता के मुताबिक उन्हें उसके पूरा दिन गेेेम खेलने की आदत का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था।
Tags: Thailand, Online Games, addicts, teenagers
Courtesy: News18 Hindi
फोटो: Cleveland Clinic Health Essentials
धूम्रपान करने वाले देशों में भारत दूसरे नंबर पर, युवा स्मोकर्स की संख्या हुई 2 करोड़
लैंसेट जर्नल की 'ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज' रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर के सबसे ज्यादा धूम्रपान करने वाले देशों में चाइना पहले व भारत दूसरे नंबर पर है। दुनियाभर में धूम्रपान करने वालों की संख्या 110 करोड़ तक पहुंच गई है। वहीं भारत में 15 से 24 साल वाले युवा स्मोकर्स की संख्या 2 करोड़ हो गई है। हर 5 में से एक की धूम्रपान करने से मौत हो रही है। टोबेको-स्मोकिंग के कारण 2019 में दुनियाभर में 77 लाख मौते हुई हैं।
Tags: Tobacco, Cigarettes and other Tobacco Products Act, Deaths, teenagers
Courtesy: Bhaskar