telecom

फोटो: Telegraph India

अब महंगा होगा फोन का टैरिफ, कंपनियों ने किया फैसला

महंगाई की मार झेल रही जनता को अब टेरिफ कंपनियों से भी महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी। कंपनियां अब टैरिफ प्लान के दामों को बढ़ाने पर विचार कर रही है। एयरटेल ने इसकी तैयारी कर ली है। अब वोडाफोन और आइडिया भी इसी दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। एयरटेल के मुताबिक वर्तमान में कंपनी एक यूजर से 178 रुपये का एवरेज रेवेन्यू ले रही है जिसे आने वाले समय में बढ़ाकर 200 रुपये किया जा सकता है।

शनि, 21 मई 2022 - 03:45 PM / by रितिका

Tags: Telecom, telecom operators, Telecom sector

Courtesy: News Nation TV

Telecom

फोटो: Telecom-MyTechMag

टेलीकॉम सेक्टर में हुए बदलाव, केवाईसी से मिलेगा छुटकारा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में सितंबर 15 को टेलीकॉम सेक्टर में कई सुधार किए गए हैं। अब नया मोबाइल नंबर या टेलीफोन कनेक्शन लेने, प्रीपेड नंबर को पोस्टपेड में और पोस्टपेड नंबर को प्रीपेड में बदलने पर सिर्फ डिजीटली केवाईसी करवानी होगी। ग्राहकों को केवाईसी के लिए किसी तरह के कागजात नहीं जमा कराने होंगे। बैठक में सरकार ने टेलीकॉम सेक्टर में 100% एफडाई को भी मंजूरी दी है। 

बुध, 15 सितंबर 2021 - 05:40 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Telecom sector, digital kyc, Technology, National

Courtesy: AajTak NEWS