CoWIN

फोटो: The Wire

CoWIN डेटा 'लीक' में संलिप्तता के आरोप में दो गिरफ्तार

CoWIN पोर्टल से कथित डेटा लीक में शामिल होने के सिलसिले में बिहार से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। व्यक्ति पर डेटा लीक करने के लिए टेलीग्राम ऐप का इस्तेमाल करने का आरोप है। CoWIN प्लेटफॉर्म पर पंजीकृत नागरिकों के डेटा के उल्लंघन के दावे किए गए हैं और विपक्षी दलों ने सरकार से निवारक कार्रवाई करने को कहा है। सूत्रों के मुताबिक  गिरफ्तार आरोपी की मां बिहार में हेल्थ वर्कर के तौर पर काम करती है। 

गुरु, 22 जून 2023 - 03:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: involvement, cowin data leak, Telegram, database, Health Ministry

Courtesy: ABP Live

Telegram

फ़ोटो: Telegram

टेलीग्राम ने अपनी प्रीमियम सर्विस को किया शुरू, 4जीबी तक कर सकेंगे फाइल अपलोड

टेलीग्राम ने अपनी प्रीमियम सर्विस की शुरुआत का ऐलान कर दिया है। इस पेड सर्विस के तहत यूजर्स को कई एक्सक्लूसिव फीचर्स मिलेंगे। इसके लिए 390 रुपये प्रति महीने चुकाने होंगे। इस नई प्रीमियम सर्विस के एक्सक्लूसिव फीचर्स में 4जीबी फाइल अपलोड, फास्ट डाउनलोड स्पीड, एक्सक्लूसिव स्टीकर्स और रिएक्शन्स और बेहतर चैट मैनेजमेंट आदि होंगे। प्रीमियम सर्विस के सब्सक्राइबर्स 1000 चैनलर्स तक फॉलोअप कर सकेंगे। इसके अलावा वो 20 चैट फोल्डर्स भी बना सकते हैं।

सोम, 20 जून 2022 - 06:01 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Telegram, tech, App, Premium, Global

Courtesy: Amar ujala

Telegram

फोटो: Media Nama

जनवरी महीने में टेलीग्राम बना सबसे ज़्यादा डाउनलोड किया जाने वाला एप

व्हाट्सप्प में नयी प्राइवेसी पॉलिसी के बाद टेलीग्राम एप को सबसे ज़्यादा लाभ मिला है। टेलीग्राम एक सिक्योरिटी फोकस्ड चैटिंग और नॉन गेमिंग ऐप है। जनवरी महीने में टेलीग्राम एप को सबसे अधिक डाउनलोड किया गया है।  सेंसर टावर की रिपोर्ट के अनुसार जनवरी महीने में टेलीग्राम एप को 63 मिलियन बार डाउनलोड किया जा चुका है। केवल भारत में जनवरी में टेलीग्राम को 15 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया गया है। इसी वजह से टेलीग्राम अन्य एप्स को पीछे छोड़ जनवरी महीने… read-more

सोम, 08 फ़रवरी 2021 - 12:58 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Telegram, व्हाट्सएप, most downloaded app

Courtesy: Aajtak news

Telegram

फोटो: The Hans India

इन स्टेप्स को फॉलो करके टेलीग्राम में हाइड करें अपना 'लास्ट सीन'

व्हाट्सप्प के प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट करने के बाद कई यूजर्स टेलीग्राम इस्तेमाल करने लगे हैं। अगर आप टेलीग्राम में भी अपना लास्ट सीन हाइड करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें। टेलीग्राम ऐप में स्क्रीन के ऊपर बाएं कॉर्नर पर मौजूद हैमबर्गर मेन्यू को टच करें। अब मेन्यू में सेटिंग्स ऑप्शन को सेलेक्ट करें। इसके बाद सेंटिग्स मेन्यू में प्राइवेसी और सिक्योरिटी ऑप्शन को सेलेक्ट करें। अब 'लास्ट सीन' ऑप्शन को टच करें। लास्ट सीन हाइड करने के लिए '… read-more

शनि, 06 फ़रवरी 2021 - 02:11 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Telegram, व्हाट्सएप, LAST SEEN

Courtesy: Aajtak news

TELEGRAM

फोटो: mega interesting

व्हाट्सप्प की नई पॉलिसी के कारण बढ़ रहे हैं टेलीग्राम ऐप के यूज़र

मैसेजिंग ऐप व्हाट्सप्प की नई प्राइवेसी पॉलिसी के विरोध में 72 घंटे में 25 मिलियन यूजर्स ने टेलीग्राम ऐप डाउनलोड किया है। इस बात की जानकरी टेलीग्राम के फाउंडर पावेल दुरोव ने दी। उन्होंने यह भी बताया कि टेलीग्राम के मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या बढ़कर 500 मिलियन से अधिक हो गई है। व्हाट्सऐप मैसेजिंग ऐप में आयी इस नई पॉलिसी का लाभ दूसरे ऐप्स ज़ोरशोर से उठा रहे हैं। पावेल ने बताया कि पूरी दुनिया के लोग टेलीग्राम से जुड़ रहे हैं। टेलीग्राम ऐप साल 2013… read-more

बुध, 13 जनवरी 2021 - 12:51 PM / by सपना सिन्हा

Tags: whatsapp policy, Telegram, pavel durov

Courtesy: ABP NEWS