Universe

फ़ोटो: Hubble

हबल टेलीस्कोप से जारी डेटा के अनुसार, 10 अरब साल में दुगुना हो जाएगा ब्रम्हांड

एडविन हबल ने 1920 के दशक में दुनिया को बताया था कि ब्रह्मांड स्थिर नहीं है। इसका लगातार विस्तार हो रहा है। उनकी खोज के लगभग एक सदी बाद  उनके नाम पर रखे गए हबल स्पेस टेलीस्कोप ने एक नई भविष्यवाणी की है, जिसके अनुसार अगले 10 अरब साल में ब्रह्मांड का आकार दोगुना हो जाएगा। हबल ने अपनी खोज में अंतरिक्ष के विस्तार दर को निकाला था, जिसे ‘हबल स्थिरांक’ कहा जाता है।

शुक्र, 20 मई 2022 - 08:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Hubble, telescope, Edwin Hubble, universe

Courtesy: News18

china galaxy telescope

फोटो: Jagran Josh

चीन का ऐलान, बनाएगा 2.5 अरब पिक्सल कैमरे वाला टेलीस्कोप

चीन की अंतरिक्ष एजेंसी ने ऐलान किया है कि वो एक टेलीस्‍कोप का निर्माण करेगी जिसमें 2.5 अरब पिक्‍सल कैमरा पिक्सल होगा। ये आकाश के 40 % हिस्से का सर्वे करने में सक्षम होगी। ये वर्तमान में मौजूद हबल टेलिस्कोप से 350 गुना अधिक क्षेत्र देख सकेगा। इसमें आकाशगंगाओं के तारों की मैपिंग के लिए चार इंस्ट्रूमेंट्स होंगे। इसकी मदद से धूमकेतु और एस्टरॉयड का भी पता चलेगा। ये ब्लैक होल की स्टडी करने में सहायक होगा।

शुक्र, 20 मई 2022 - 04:00 PM / by रितिका

Tags: China, NASA, telescope

Courtesy: NDTV

Nasa Telescope

फोटो: Space.com

नासा ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे बड़ा टेलिस्कोप

नासा ने दिसंबर 25 को 10 अरब डॉलर की लागत से बने टेलेस्कोप को लॉन्च किया है। ये टेलीस्कोप आने वाले दस वर्षों में हबल टेलीस्कोप की जगह लेने वाला है। द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक ये दुनिया का सबसे बड़ा और पॉवरफुल इन्फ्रारेड टेलीस्कोप है। इस टेलीस्कोप पर मिरर और सनशील्ड को रॉकेट लगाया गया है। गोल्ड प्लेटेड मिरर 6.5 मीटर से अधिक लंबा है। ये प्रक्षेपण यूरोपियन स्पेस एजेंसी से लॉन्च किया गया है।

रवि, 26 दिसम्बर 2021 - 04:15 PM / by रितिका

Tags: telescope, Hubble Telescope, NASA

Courtesy: Zee News