Google Map

फोटो: Jansatta

यूक्रेन में लाइव मैप ट्रैफिक पर Google ने लगाई रोक

रूस-यूक्रेन के मध्य जारी युद्ध के मद्देनज़र प्रख्यात टेक कंपनी Alphabet Inc के Google ने यूक्रेन देश में अपने कुछ मैप फीचर को अस्थायी रूप से बंद करने फैसला लिया है। रोक लगाए Google Maps इस फीचर के माध्यम से वास्तविक ट्रैफिक की जानकारी मिलती है। गूगल का कहना है कि यूक्रेन के नागरिकों की सुरक्षा के लिए ये कदम उठाने का निर्णय लिया गया है। इस सुविधा को बंद करने के लिए कंपनी ने रिजनल अथॉरिटी से बात की थी।

सोम, 28 फ़रवरी 2022 - 02:25 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Ukraine-Russia crisis, Google, google maps, temporary break

Courtesy: Aaj Tak