फोटो: Onmanorana
रोजर फेडरर के विदाई मैच में नडाल भी हुए इमोशनल
विश्व के महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने टेनिस को सितंबर 23 को खेले गए अंतिम मुकाबले के बाद अलविदा कह दिया है। इस ऐतिहासिक मुकाबले में रोजर फेडरर राफेल नडाल के साथ टीम में खेलते हुए दिखे। हालांकि जोड़ी मैच नहीं जीत सकी मगर मैच के बाद फेडरर के साथ नडाल भी आंसू बहाते हुए दिखे। बता दें कि रोजर फेडरर तीसरे सबसे अधिक ग्रैंडस्लैम जितने वाले खिलाड़ी है।
Tags: Roger Federer, TENNIS, Tennis PLayer, Rafael Nadal
Courtesy: ABP Live
फोटो: NDTV Sports
टेनिस दिग्गज सेरेना विलियम्स ने की संन्यास की घोषणा
दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने अगस्त 9 को प्रकाशित वोग लेख में संन्यास की घोषणा की। 40 वर्षीय ने 73 करियर एकल खिताब और 23 करियर युगल खिताब जीते हैं। इस बात की जानकारी सेरेना ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम के ज़रिये दी। उन्होंने लिखा, जीवन में एक समय ऐसा आता है जब हमें एक अलग दिशा में आगे बढ़ने का फैसला करना होता है। मैं टेनिस का आनंद लेती हूं। लेकिन अब उलटी गिनती… read-more
Tags: Serena Williams, Tennis PLayer, Lawn Tennis, retirement
Courtesy: ABP Live
फोटो: News18 hindi
विंबलडन क्वालिफाइंग के पहले दौर में हारे युकी भांबरी और रामकुमार रामनाथन
देश के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन और युकी भांबरी विंबलडन के क्वालिफाइंग राउंड में हार गए हैं। दोनों को पहले ही दौर में पराजित होना पड़ा है। युकी को मिरालेस ने 7-5, 6-1 से पराजित किया। वहीं रामनाथन को कोपरिवा ने 7-5, 6-4 से हराया। बता दें कि स्पेनिश खिलाड़ी बेरनाबे जाप्टा मिरालेस ने क्वालिफाइंग के जरिए मई में दूसरे ग्रैंड स्लैम के चौथे दौर में जगह बनाने में भी सफल हुए थे।
Tags: sports, Tennis PLayer, Tennis Tournament, Wimbledon
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Sky Sports
वर्ल्ड नंबर 1 टेनिस स्टार एश्ले बार्टी ने 25 वर्ष की उम्र में लिया सन्यास
बीते तीन वर्षों में तीन ग्रैंड स्लैम जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने 25 वर्ष की उम्र में सन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। एश्ले ने अपने करियर के चर्म पर रहते हुए मार्च 23 को सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। एश्ले ने वर्ष 2019 में फ्रेंच ओपन, 2021 में विंबलडन और 2022 में ऑस्ट्रेलियन ओपन खिलाब जीता है। वीडियो में उन्होंने सन्यास के पीछे का कारण नहीं बताया… read-more
Tags: Ashleigh Barty, Tennis PLayer, retirement, Tennis Australia
Courtesy: Hindustan
फोटो: Patrika News
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने किया रिटायरमेंट का ऐलान
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने जनवरी 19 को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 में महिला युगल के पहले दौर में हार के बाद अपने सन्यास की घोषणा की है। उन्होंने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपने रिटायर होने के पीछे भी कई कारण बताए है। उन्होंने कहा कि मैं उबरने में पहले से काफी अधिक समय लगा रही हूं। मुझे लग रहा है कि मेरा शरीर अब थक रहा है।
Tags: Sania Mirza, TENNIS, Tennis PLayer
Courtesy: ABP Live
फोटो: The Economic Times
वीजा विवाद में नोवाक जोकोविच को मेलबर्न कोर्ट से मिली राहत
टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का वीजा रद्द करने के मामले में ऑस्ट्रेलिया सरकार को मुंह की खानी पड़ी है। ऑस्ट्रेलिया सरकार द्वारा वीजा रद्द किए जाने के फैसले को मेलबर्न कोर्ट ने अमान्य बताया है। अदालत ने निर्देश दिए है कि खिलाड़ी का पासपोर्ट समेत जो सामान जब्त किया गया है उसे लौटाया जाए। दरअसल ऑस्ट्रेलिया सरकार ने कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन के चलते जोकोविच का वीजा रद्द कर दिया था।
Tags: Novak Djokovic, Australian Open, Tennis PLayer
Courtesy: AajTak News
फोटो: The Bridge
वर्ल्ड चैंपियनशिप में इतिहास रचने से एक कदम दूर है मनिका बत्रा
विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारत की झोली में एक और पदक आ सकता है। मनिका बत्रा वीमंस डबल्स और मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। ऐतिहासिक पदक लाने से वो सिर्फ एक कदम दूरी पर है। मनिका और अर्चना कामथ ने हंगरी की टीम को धूल चटाई जिससे क्वार्टरफाइनल में उनकी जगह पक्की हो गई है। क्वार्टरफाइनल जीतने के बाद उन्हें सेमीफाइनल खेलना होगा जहां उनका कांस्य पदक पक्का है।
Tags: Manika Batra, Tennis Tournament, Indian Tennis Player, Tennis PLayer
Courtesy: News 18 Hindi
फ़ोटो: Yahoo News
राफेल नडाल ने लिया विंबलडन और टोक्यो ओलंपिक के हटने का फैसला
टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने अपनी सेहत का हवाला देते हुए विंबलडन और टोक्यो ओलंपिक से हट गए हैं। राफेल के मुताबिक अभी फ्रेंच ओपन समाप्त हुआ और विंबलडन 14 दिन बाद होना है, जिस कारण उनका शरीर रिकवर नहीं कर पायेगा। राफेल फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे जहां उन्हें नोवाक जोकोविच ने हरा दिया था। बता दें, जून 28 से विंबलडन शुरू होगा और जुलाई 23 से टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत होगी।
Tags: Rafael Nadal, Wimbledon, Tokyo Olympics, Tennis PLayer
Courtesy: Amarujala
फोटो: Master Class
ऑस्ट्रेलिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट में सेरेना विलियम्स ने हासिल की शानदार जीत
अमेरिका की टेनिस प्लेयर सेरेना विलियम्स ने ऑस्ट्रेलिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स के पहले दौर में फरवरी 8 को शानदार जीत हासिल कर ली है। सेरेना ने टूर्नामेंट के पहले दिन ही लॉरा सीजमुंड को 6-1, 6-1 के स्कोर से हराकर बेहतरीन जीत दर्ज की है। इस गेम में सेरेना ने अपनी सर्विस के समय लगभग 9 पॉइंट्स लूज़ किये और 16 विनर जड़े हैं। 24वें महिला एकल ग्रैंडस्लैम खिताब को जीतने वाली खिलाड़ी के सामने अब सेरेना ने एक चुनौती पेश की है।
Tags: Serena Williams, Australian Open, Tennis PLayer, Tennis Tournament
Courtesy: Hindustan Samachar
फोटो: Physiotimes
अंकिता रैना बनी ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाली तीसरी भारतीय खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलियाई ओपन में 28 वर्षीय टेनिस प्लेयर अंकिता रैना ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्राॅ में जगह बनाने वाली तीसरी भारतीय टेनिस खिलाड़ी साबित हुई हैं। हालांकि, वह एकल के मुख्य ड्रा में जगह बनाने में नाकाम रही हैं, परंतु वह मैच के पहले दौर के खत्म होने से पहले 'लकी लूज़र' के तौर पर क्वालीफाई कर सकती हैं। अंकिता ने कहा है कि ''यह ग्रैंडस्लैम का मेरा पहला मुख्य ड्रा है इसलिए यह एकल है या युगल मैं इससे खुश हूं, मैं इसे नहीं भूल सकती।"
Tags: Ankita Raina, Indian Tennis Player, Grand Slam, Tennis PLayer
Courtesy: Hindustan Samachar